17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को बदनाम करने की कोशिश ?

खेल डेस्‍क मुंबई : पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मीडिया में छाये रहे. चर्चा थी वेस्‍ट जोन अंडर-16 टीम में उनका चुनाव. दरअसल हुबली में 24 मई से चल रहे अंतर क्षेत्रीय अंडर-16 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र से अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया गया, जबकी उसके साथ खेल रहे प्रणव […]

खेल डेस्‍क

मुंबई : पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मीडिया में छाये रहे. चर्चा थी वेस्‍ट जोन अंडर-16 टीम में उनका चुनाव. दरअसल हुबली में 24 मई से चल रहे अंतर क्षेत्रीय अंडर-16 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र से अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया गया, जबकी उसके साथ खेल रहे प्रणव धनावड़े को टीम से बाहर रखा गया.

इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने हंगामा किया कि अर्जुन तेंदुलकर का चयन इस लिए किया गया क्‍योंकि वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और ओर प्रणव धनावड़े एक साधारण परिवार का रहने वाला है इसलिए उसकी अनदेखी की गयी. सोशल मीडिया में अर्जुन के चयन पर हंगामा करने वालों ने प्रत्‍यक्ष तो नहीं लेकिन परोक्ष रूप से सचिन तेंदुलकर के उपर आरोप लगाया है.

इस मामले में प्रणव धनावड़े और उनके पिता का भी बयान आ चुका है. उन्‍होंने ने भी माना कि मामले को पूरी से जाने बिना लोगों ने बेवजह सोशल मीडिया में हंगामा शुरू कर दिया. प्रणव के पिता प्रशांत धनावड़े ने अपने बयान में कहा कि अर्जुन का चुनाव नियम के तहत हुआ है.
चूंकि वेस्‍ट जोन के लिए उसी खिलाड़ी को चुना जाता है जिसने मुंबई और स्‍टेट के मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया हो. चूंकि अर्जुन तेंदुलकर ने दोनों मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया इसलिए उनका चयन वेस्‍ट जोन के लिए किया गया. जबकि प्रणव ने स्‍टेट टीम में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं दिखाया था इसलिए उनका चयन नहीं हो पाया. उन्‍होंने कहा, इस मामले को बेवजह तूल देना गलत है. लोगों को पहले टीम चयन के बारे में जानकारी रख लेनी चाहिए फिर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
इधर मीडिया में अर्जुन तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर की बेवजह खिचाई होने के बाद खुद प्रणव धनावड़े ने अपना बयान दिया. उन्‍होंने कहा, अर्जुन का चयन उनके टैलेंट और प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्‍होंने बताया कि वेस्‍ट जोन की टीम का चयन मुंबई और स्‍टेट के मैच में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. प्रणव ने बताया कि उनका स्‍टेट के मैचों में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था और उन्‍होंने जो वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाये हैं उससे पहले ही वेस्‍ट जोन की टीम का चयन हो चुका था.
प्रणव ने बताया कि अर्जुन तेंदुलकर ने स्‍टेट के मैचों में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है और उसी के आधार पर उनका चयन हुआ. मैं उन्‍हें चयन के लिए बधाई देता हूं. प्रणव ने वेस्‍ट जोन में अर्जुन के चयन को लेकर हो रहे हंगामे को जल्‍द से जल्‍द बंद करने की मांग की है. उन्‍होंने कहा, मैं और अर्जुन एक अच्‍छे दोस्‍त हैं और हम दोनों ने एक साथ पांच साल क्रिकेट खेले हैं. अर्जुन तेंदुलकर एक मेहनती खिलाड़ी हैं और उनका चयन मेहनत के आधार पर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें