डार्विन : भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रतिभाशाली डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का ने आज अपने 22वें जन्मदिन पर 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि भी हासिल की. ओडिशा की रहने वाली यह खिलाड़ी चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में आज यहां जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण का मैच खेलने के लिये उतरी तो वह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.
भारत को कई अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी देने वाले सुंदरगढ़ की रहने वाली एक्का ने 2011 में अर्जेंटीना में खेले गये चार देशों के टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था और वह तब से भारतीय टीम का अहम हिस्सा रही हैं. वह एफआईएच जूनियर विश्व कप 2013 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम, पिछले साल एफआईएच विश्व लीग राउंड दो की विजेता सीनियर टीम और इंचियोन एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा रही थी. हॉकी इंडिया ने दीप ग्रेस एक्का को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.