17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट घोटाला : टॉपरों का टेस्ट रिजल्ट कल हो सकता है जारी, नहीं पहुंची आर्ट्स टॉपर रूबी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में गहमागहमी जारी है. इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉपर परीक्षार्थी दोबारा अपनी योग्यता साबित करने और अपनी टॉप की पोजिशन बनाये रखने के लिये बोर्ड कार्यालय में लिखित परीक्षा दे रहे हैं. इन परीक्षार्थियों का एक-एक कर साक्षात्कार भी हो रहा है.आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर रूबी […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में गहमागहमी जारी है. इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉपर परीक्षार्थी दोबारा अपनी योग्यता साबित करने और अपनी टॉप की पोजिशन बनाये रखने के लिये बोर्ड कार्यालय में लिखित परीक्षा दे रहे हैं. इन परीक्षार्थियों का एक-एक कर साक्षात्कार भी हो रहा है.आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर रूबी कुमारी इस टेस्ट में भाग लेने नहीं पहुंची हैं. बाकी 13 परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा लिये जा रहे इस टेस्ट में शामिल हुए हैं. टेस्ट में हैंडराइटिंग का मिलान करने के साथ उनकी योग्यता को दोबारा परखा जा रहा है. विशेष कमेटी पूरे मामले पर अपनी निगाह बनाये हुए है.

इंटर साइंस टॉपर सौरभ की परीक्षा शुरू हो गयी है. सौरभ का रिजल्ट भी सवालों के घेरे में है. वहीं जो अद्यतन जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 2 टॉपरों की परीक्षा पूरी हो चुकी है.

इन छात्रों की चल रही है परीक्षा

आर्ट्स के टॉपरों में कृति भारती, खुश्बू कुमारी, तैयबा परवीन, तन्सीम जहान का टेस्ट लिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर साइंस स्ट्रीम के टॉपरों में लोकचंद्र, अंशुमान मसकारा, सौरभ श्रेष्ठ, अंकित राज, राहुल कुमार, हर्ष कांत, महिमा मणि, अभिषेक कुमार और शिवानी सिंह का टेस्ट लिया जा रहा है.

वैशाली विशुन रॉय कॉलेज के छात्रों पर खास ध्यान

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड ने उन टॉपरों को खासकर बुलाया है जिन्होंने जो विशुन रॉय कॉलेज वैशाली के छात्र हैं. विशुन राय कॉलेज के चार विद्यार्थी इसमें शामिल हैं. इसी कॉलेज से रूबी आर्ट्स की टॉपर है, जो आज टेस्ट में शामिल होने नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड रूबी पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.वहीं दूसरी ओर कॉलेज की ओर से रूबी के बीमार होने की खबर आयी है. शेष तीन टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और शिवानी सिंह को बुलाया गया है. विशुन राय के बाकी परीक्षार्थियों ने बोर्ड के फैसले को स्वीकार करने की बात कही है.

बिहार बोर्ड ने किया जांच कमेटी का गठन

टॉपर्स स्टूडेंट को लेकर विवाद बढ़ने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक जांच कमेटी का गठन की है. यह जांच कमेटी आज के टेस्ट को देखने के बाद उचित निर्णय लेगी. जांच के दौरान कमेटी के सदस्यों को कोई गड़बड़ी नजर आती है तो बोर्ड उसकी भी जांच करायेगा. सभी परीक्षार्थियों की कॉपियां पहले ही बोर्ड मंगवा चुका है.

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब हो कि एक निजी समाचार चैनल ने इंटर आर्ट्स की टॉपर वैशाली विशुन रॉय कॉलेज की छात्रा रूबी राय और विज्ञान के टॉपर सौरभ का इंटरव्यू लिया था. उस इंटरव्यू में रूबी ने बताया था कि पॉलिटिकल साइंस में खाना बनाने की पढ़ाई होती है, जबकि सौरभ श्रेष्ण को इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन के संबंध में प्राथमिक जानकारी भी नहीं थी. मीडिया में खबर आने और सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद बोर्ड ने टॉपरों का दोबारा टेस्ट और इंटरव्यू लेने का फैसला किया. तब तक के लिये इन टॉपरों का रिजल्ट रोक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें