13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने 20 मामलों को निबटाया ऑन द स्पॉट

जनता दरबार में आये 49 मामले नवादा (कार्यालय) : डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन कर उसका त्वरित निष्पादन किया. जनता दरबार में कुल 49 आवेदन आये. इसमें 20 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को […]

जनता दरबार में आये 49 मामले
नवादा (कार्यालय) : डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन कर उसका त्वरित निष्पादन किया. जनता दरबार में कुल 49 आवेदन आये. इसमें 20 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.
शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. वारिसलीगंज के सांबे के चंदन कुमार ने डीएम से शिकायत की कि कार्यपालक सहायक में नियुक्ति हेतु लिखित और कंप्यूटर परीक्षा में अच्छा अंक लाने के बावजूद प्रकाशित मेधा सूची में मेरा नाम नहीं आया है. मुझसे कम अंक लानेवाले का सूची में नाम दिया गया है. मैं पुन: परीक्षा में शामिल होने को तैयार हूं.
कृप्या मेरी कॉपी को दोबारा जांच करवायी जाये. डीएम ने इसे जिला स्थापना को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कौआकोल के कोल्हुआर के रामबालक रविदास ने कहा है कि मैं एक महादलित दिव्यांग व्यक्ति हूं. हमें विकलांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक मई 2015 में स्वीकृत हुआ है, जो आज तक स्वीकृत नहीं मिला. डीएम ने इसे सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए भेजा.
इंटर विद्यालय नरहट, प्रखंड नरहट, के संस्कृत सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमल शर्मा ने डीएम से शिकायत कि की जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा के आदेशानुसार छह जुलाई 2011 को मुझे विद्यालय का प्रभारी बनाया गया था. इसके अलावा और भी प्रशासनिक कार्यों को मैंने संभाला. तत्पश्चात 30 जून 2015 को मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं. शेष उपादान अर्जित अवकाश, पेंशन आदि भुगतान विद्यालय के अभिलेखों का बहाना बनाते हुए रोक रखे हैं. डीएम ने इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब जांच कर रिपाेर्ट देने के लिए भेजा. इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति, इंदिरा आवास, भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद व पेंशन
योजना आदि से संबंधित कईशिकायत आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें