14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल होगी पहली प्राथमिकता : एसपी

गुमला : एसपी के रूप में चंदन झा की गुमला में पहली पोस्टिंग है. इससे पहले वे लौह नगरी जमशेदपुर में थे. गुरुवार को श्री झा ने योगदान दिया. इस दौरान प्रभात खबर से श्री झा ने विशेष बातचीत की. बातचीत के क्रम में कई सवाल-जवाब हुए. सवाल : जमशेदपुर जिला में आपने काम किया […]

गुमला : एसपी के रूप में चंदन झा की गुमला में पहली पोस्टिंग है. इससे पहले वे लौह नगरी जमशेदपुर में थे. गुरुवार को श्री झा ने योगदान दिया. इस दौरान प्रभात खबर से श्री झा ने विशेष बातचीत की. बातचीत के क्रम में कई सवाल-जवाब हुए.
सवाल : जमशेदपुर जिला में आपने काम किया है. वहां काम के दौरान क्या परेशानी झेलनी पड़ी?
जवाब : जमशेदपुर शहर में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जो काम करना था, मैंने काम किया. लेकिन गुमला में आकर लगता है कि थोड़ा काम करना टफ होगा.
सवाल : एसपी के रूप में गुमला में पहली पोस्टिंग है. यहां आने के बाद कैसा लग रहा है. गुमला में क्या चुनौतियां हैं?
जवाब : गुमला मेरे लिये जरूर नया जिला है. गुमला अच्छा जिला है. मुझे अच्छा भी लग रहा है, लेकिन यह नक्सल क्षेत्र है. कई अपराधी गिरोह भी है. शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्र प्रभावित है. इन चुनौतियों को निबटेंगे. निर्वतमान एसपी भीमसेन टुटी ने जिस प्रकार यहां क्राइम कंट्रोल किया है, मैं प्रयास करूंगा कि उसी तर्ज पर गुमला में क्राइम कंट्रोल रहे. गुमला में अच्छा सिस्टम बना है. उसे आगे बढ़ाना है.
सवाल : आपके नजरिये से काम करने का बेहतर तरीका क्या होगा?
जवाब : टीम वर्क. सभी को साथ लेकर चलेंगे. एसपी की ताकत पुलिस होती है. टीम वर्क से जिस प्रकार पहले काम हुआ है, उसी प्रकार मेरे समय में भी टीम वर्क को प्राथमिकता दिया जायेगा.
सवाल : बनालात एक्शन प्लान कैसे पूरा होगा. नक्सली हावी हैं?
जवाब : मैंने गुमला के निवर्तमान एसपी भीमसेन टुटी से इस मसले पर लंबी बात की है. बनालात एक्शन प्लान बहुत बड़ी योजना है. इसपर अभी काम चल रहा है. अगर कहीं अड़चन आयेगी, तो पुलिस है. बनालात एक्शन प्लान नहीं रूकेगा.
सवाल : आपसे जनता की काफी उम्मीदें हैं. जनता को क्या संदेश देंगे?
जवाब : जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे पुलिस का सहयोग करें. कोई भी सूचना दें, जिससे उसपर कार्रवाई की जा सके़ जनता के लिए मेरा द्वार हर समय खुला है. कोई भी शिकायत रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें