25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण में लाखों की हेराफेरी

पौधरोपण में लाखों रुपये की गड़बड़ी. बिना पौधा लगाये सोसायटी ने पैसा निकासी की. किसानों को नहीं मिल रहा लाभ. कामडारा : प्रखंड के लोयंगा गांव में झारखंड क्रॉफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण में लाखों रुपये की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. काम किये बिना पैसे की निकासी हो गयी, जहां सोसाइटी […]

पौधरोपण में लाखों रुपये की गड़बड़ी. बिना पौधा लगाये सोसायटी ने पैसा निकासी की. किसानों को नहीं मिल रहा लाभ.

कामडारा : प्रखंड के लोयंगा गांव में झारखंड क्रॉफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण में लाखों रुपये की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. काम किये बिना पैसे की निकासी हो गयी, जहां सोसाइटी वृक्षारोपण दिखा रही है, वहां कुछ काम नहीं हुआ है. जिन किसानों के नाम से पैसाें की निकासी की गयी है, वे परेशान हैं.

जानकारी के अनुसार, झारखंड क्राॅफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी हवाई नगर रांची द्वारा वर्ष 2014 में कामडारा व बसिया इलाके में वृक्षारोपण का काम कराया गया था. उसी वर्ष गांव लोयंगा में स्कूल के पीछे सेबिस्तियन विलुंग और प्रदीप कुल्लू की साढ़े चार एकड़ भूमि में भी फलदार वृक्ष, आम व लीची के पौधा लगाये गये था. जो उचित देखभाल के अभाव में महज तीन माह के अंदर मर गये. वहीं एजेंसी की ओर से किसानों को आश्वस्त किया गया था कि सुरक्षा की दृष्टि से घेरा लगाया जायेगा. देखरेख का कार्य भी स्वयं भू मालिक करेगा, जिसके एवज में उन्हें मानदेय भी मिलेगा, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज उक्त स्थान पर एक भी पौधा नहीं है.

इधर, भू मालिकों ने बताया कि वृक्षारोपण के चक्कर में वे पिछले दो सालों से अपने खेत पर फसल लगाने से भी वंचित रह गये. एजेंसी के निदेशक बी चौधरी से बातचीत करने पर कहा कि खेत में बाड़ी लगा हुआ है. सब पौधे ठीक हैं. कुछ को जानवर खा गये हैं. सिंचाई के लिए दो कुआं है. पहरेदार भी हैं, लेकिन जब निदेशक की बात का सत्यापन किया, तो वहां पर सिर्फ एक कुआं मिला है, वह भी दूसरे प्लॉट पर है. न पौधे हैं और न बाड़ी लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें