घाटशिला के पास मालगाड़ी दुर्घटना. खड़गपुर-टाटा के बीच रातभर रुकी रहीं ट्रेनें
Advertisement
छह घंटे ठप रहा रेल परिचालन
घाटशिला के पास मालगाड़ी दुर्घटना. खड़गपुर-टाटा के बीच रातभर रुकी रहीं ट्रेनें हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे रहे चक्रधरपुर. खड़गपुर रेलमंडल के घाटशिला स्टेशन के समीप मालगाड़ी दुर्घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का मूवमेंट छह घंटे तक प्रभावित रहा. बुधवार रात लगभग 9.30 बजे लूप लाइन से तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर जा रही […]
हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे रहे
चक्रधरपुर. खड़गपुर रेलमंडल के घाटशिला स्टेशन के समीप मालगाड़ी दुर्घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का मूवमेंट छह घंटे तक प्रभावित रहा. बुधवार रात लगभग 9.30 बजे लूप लाइन से तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये थे. इससे अप व डाउन दोनों लाइनें ब्लॉक हो गयीं. इससे हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर बुधवार रात से ठप परिचालन गुरुवार तड़के आंशिक रूप से शुरू हो सका.
मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें घंटों टाटा से खड़गपुर के बीच विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. दुर्घटना के बाद खड़गपुर से रिलीफ ट्रेन दो घंटे बाद मौके पर पहुंची और बेपटरी हुई बोगियों को हटाने का काम शुरू किया गया. सुबह पांच बजे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. ट्रेनों के परिचालन ठप होने के कारण हजारों की संख्या में यात्री परेशान रहे. कई यात्रियों की लिंक ट्रेन छूट गयी.
ये ट्रेनें विलंब से पहुंची टाटानगर स्टेशन
ट्रेन आने का
समय विलंब
हावड़ा मुंबई मेल रात 11.40 8 घंटे
हावड़ा-पुणे
आजादहिंद एक्स. रात 1.30 4 घंटे
हावड़ा-अहमदाबाद
एक्सप्रेस रात 3.55 6 घंटे
ज्ञानेश्वरी एक्स. रात 2.50 5 घंटे
हावड़ा-कोरापुट
एक्सप्रेस रात 1.25 7 घंटे
हावड़ा-हटिया
एक्सप्रेस रात 2.10 4 घंटे
पुरी-नयी दिल्ली
पुरुषोत्तम 6.45 बजे सुबह 3 घंटे
जहां-तहां फंसी रहीं ट्रेनें
दुर्घटना के बाद हावड़ा-टाटा के बीच अप व डाउन लाइन की ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. अप मुंबई मेल पूरी रात खड़गपुर स्टेशन पर खड़ी रही. यह ट्रेन 8 घंटे विलंब से सुबह 7.25 बजे टाटानगर पहुंची. वहीं डाउन हरिद्वार- पुरी उत्कल एक्स गालूडीह, डाउन धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर कोंदर नाला में रुकी रही. वहीं हावड़ा जाने वाली कुर्ला डीलक्स, ज्ञानेश्वरी और आजादहिंद एक्सप्रेस को टाटा में कंट्रोल किया गया था.
दुर्घटना की जांच के आदेश
घाटशिला के पास मालगाड़ी दुर्घटना में खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं. डाउन ट्रैक की किलोमीटर संख्या 213/12 के बीच दो डिब्बों के बेटपरी होने की वजह रेल पटरी पर लोहे का एक टुकड़ा आ जाना बतायी जा रही है. दुर्घटना में पटरी पर घर्षण व कई स्लीपर क्षतिग्रस्त पाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement