10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता पर कहर बरपा रही सरकार

आक्रोश. भाकपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला, बोले अभिकर्ता संघ की बैठक में छाया रहा गड़बड़ी का मामला बेतिया : गुरुवार को बिहार राज्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की बैठक नगर के गंज नंबर एक में अशोक कुमार के निवास स्थान पर संपन्न हुई़ बैठक में नया टोला उप डाकघर के […]

आक्रोश. भाकपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला, बोले

अभिकर्ता संघ की बैठक में छाया रहा गड़बड़ी का मामला
बेतिया : गुरुवार को बिहार राज्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की बैठक नगर के गंज नंबर एक में अशोक कुमार के निवास स्थान पर संपन्न हुई़ बैठक में नया टोला उप डाकघर के अभिकर्ता शामिल हुए़
इस दौरान जिन महिला अभिकर्ताओं के पार्टी का खाता का बैलेंस गड़बड़ है उन्हें ठीक कराने के लिए लिखित रूप से शिकायत करने पर सहमति बनी़ बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दुबे ने कहा कि डाक अधीक्षक, महाडाकपाल, मुख्य महा डाकपाल को संघ की ओर से इस बात की शिकायत की जाएगी कि सीबीएस से पहले
बैलेंस ठीक था लेकिन सीबीएस के समय डाकघर के सहायकों द्वारा गलत ढंग से कम्पयूटर में बैलेंस अंकित किया गया क्योंकि महिला अभिकर्ताओं द्वारा अनुचित मांग की लाभ पूरी नहीं की गई़ ऐसे में बिना लिखित शिकायत किए काम नहीं चलने वाला़ बैठक में इस बात की सहमति भी बनी कि न्या टोलो डाकघर की महिला प्रधान अभिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व प्रियंका गुप्ता करेंगी़
मौके पर ओमप्रकाश मिश्र, बैद्यनाथ प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, सुजाता कुमारी, विजय कुमार, नसीमा खातुन, सरस्वती देवी, लक्की कुमारी, आशा देवी, कनकलता कुमारी, सीता देवी, रीता देवी, सरोज कुमारी, राजेन्द्र पंडित, अंशु देवी, रूबी कुमारी, अमर कुमार, भवेश कुमार, प्रियंका गुप्ता, संगीता देवी, सुनील कुमार गुप्ता, संगीता देवी, सुनील कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें