कल्याणपुर : बिजली अनुमंडल कार्यालय पर गुरुवार को एलइडी बल्ब विभागीय आदेशानुसार अनुदानित दर पर वितरण करने आये विद्युत विभाग से जुड़े कर्मी के साथ धक्का-मुक्की हुई़ इसके बाद मची अफरातफरी के बीच ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र के कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह मौके पर पहुंचे एसडीओ से संबंधित बल्ब कंपनी के अधिकारी से बात करते हुए उपभोक्ताओं की आशंकाओं को दूर करने की सलाह दी़
उसके बाद एसडीओ द्वारा बल्ब वितरण कर्मी गोरे लाल कुमार को ऑफिस में बुला कर पूरी तहकीकात की गयी. साथ ही उपभोक्ताओं को शांत करने का प्रयास किया़ बताया जाता है कि कुछ उपभोक्ताओं ने कर्मचारी से बल्ब के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे उपभोक्ता गुस्सा गये व हंगामा करने लगे. इसके बावजूद भी स्थानीय कार्यालय से जुड़े कोई भी अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं को बल्ब वितरण के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया.
उसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने वितरण कर्मी से हाथापाई करते हुए कुछ बल्ब गायब कर दिया़ इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी़ मौके पर एएसआई अश्विनी कुमार ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ जिसके बाद एसडीओ एवं जेईई अखलाकुर रहमान ने चिन्हित उपभोक्ताओं के खिलाफ आवेदन दिया़ हालांकि, इसमें संलिप्त उपभोक्ताओं के मांफी मांगने के बाद आवेदन विभाग द्वारा वापस ले लिये जाने की सूचना है़