खुशखबरी. मुख्यमंत्री के तीन निश्चयों को पूर्ण करने में जुटा नपमुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी सात निश्चयों में से तीन निश्चय शहरी क्षेत्रों में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा संपादित किया जाना है. इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र की सभी सड़कें, गली व घरों का सर्वे किया जायेगा, ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित स्थानों के लिए नयी योजना बनायी जा सके. सर्वे के बाद शहर में मौजूद बुनियादी सुविधाओं की मूलभूत स्थिति स्पष्ट हो जायेगा.
Advertisement
शहर का होगा कायाकल्प
खुशखबरी. मुख्यमंत्री के तीन निश्चयों को पूर्ण करने में जुटा नपमुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी सात निश्चयों में से तीन निश्चय शहरी क्षेत्रों में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा संपादित किया जाना है. इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र की सभी सड़कें, गली व घरों का सर्वे किया जायेगा, ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित स्थानों के लिए नयी योजना […]
सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के आलोक में शीघ्र ही सुपौल नगर परिषद क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा. इसके लिये विभाग द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. दरअसल मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी सात निश्चयों में से तीन निश्चय शहरी क्षेत्रों में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा संपादित किया जाना है.
इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र के सभी सड़क गली व घरों का सर्वे किया जायेगा. ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित स्थानों के लिये नयी योजना बनायी जा सके. सर्वे के बाद शहर में मौजूद बुनियादी सुविधाओं की मूलभूत स्थिति का नजारा स्पष्ट हो जायेगा. वहीं सर्वे के अनुसार भविष्य की योजना बनाने से किसी घर व मुहल्लेवासियों को यह शिकायत नहीं रहेगी कि उनकी व उनके मुहल्ले की समस्या से नगर परिषद अवगत नहीं है या फिर उनकी अनदेखी की जा रही है.
बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा इस बाबत जारी पत्र के बाद नगर परिषद इस योजना को सफल बनाने में जुट गया है. सरकार के इस योजना की जानकारी से आम शहरी सहित वार्ड पार्षदों में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है. उन्हें उम्मीद है कि यह योजना सरजमीन पर उतरने से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में व्याप्त समस्या का निदान हो जायेगा.
योजना का उद्देश्य
हर घर नल-जल योजना के तहत घरों में उपलब्ध जल के स्त्रोत व वाटर आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया जायेगा. ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल के साथ उनके लिये बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. हर घर शौचालय योजना के तहत घरों में उपलब्ध शौचालय का आकलन किया जायेगा. शौचालय विहीन लोगों को तत्काल शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जायेगा.
पक्की नाली-गली योजना के तहत शहर के सड़कों व गलियों की स्थिति का जायजा लिया जायेगा, जहां कच्ची सड़कें है उनका पक्कीकरण भी किया जायेगा. योजना का उद्देश्य है कि सर्वे डाटा प्राप्त कर प्रस्तावित तीनों निश्चयों को क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक राशि व संरचना का आकलन किया जा सके. ताकि उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके.
क्या हैं मुख्यमंत्री के निश्चय
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य के विकास के लिए सात निश्चयों की घोषणा की थी. इनमें तीन निश्चय शहरी विकास व आवास से जुड़े हैं. इनमें (एक) हर घर नल जल (दो) हर घर शौचालय व (तीन) पक्की नाली गली योजना शामिल है. इन निश्चयों को पूर्ण कराने के लिए शहरी क्षेत्र का नजरी नक्सा बना कर विस्तृत सर्वे कराया जायेगा. इसके लिये विभाग द्वारा योजना बनायी गयी है. उक्त कार्य में नगर विकास व नगर विकास से संबंधित डूडा, बुड को, आवास बोर्ड, स्पर, एनयूएलएम व बीआरजेपी जैसी एजेंसिया नगर परिषद को सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री के सात में से तीन निश्चय, हर घर नल जल, हर घर शौचालय व पक्की नाली गली योजना को कार्यान्वित करने की कवायद शुरू
15 जून से प्रारंभ होगा सर्वे कार्य, 56 सर्वेयर व 20 पर्यवेक्षक की होगी तैनाती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement