11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती हुई शुरू

दानापुर : गुरुवार को बीएस कॉलेज मतगणना हॉल में प्रखंड के 13 पंचायतों का मतों की गिनती शुरू किया गया़ प्रथम दिन दियारे के पतलापुर, गंगहरा, हेतनपुर व कासीमचक पंचायतों का मतों की गिनती किया गया़ पतलापुर पंचायत की मुखिया पद से सुनीता देवी पहली बार विजय हुई़ गंगहारा पंचायत के मुखिया पद से पुन: […]

दानापुर : गुरुवार को बीएस कॉलेज मतगणना हॉल में प्रखंड के 13 पंचायतों का मतों की गिनती शुरू किया गया़ प्रथम दिन दियारे के पतलापुर, गंगहरा, हेतनपुर व कासीमचक पंचायतों का मतों की गिनती किया गया़ पतलापुर पंचायत की मुखिया पद से सुनीता देवी पहली बार विजय हुई़ गंगहारा पंचायत के मुखिया पद से पुन: योगेंद्र सिंह विजय घोषित हुए है़
जबकि हेतनपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चिंता देवी जीती. गंगहरा पंचायत की सरपंच मनोज शर्मा तीसरी बार विजयी घोषित हुए है और पंचायत समिति सदस्य के पद से पुष्पा देवी व आयुष कुमार विजयी घोषित किये गये है़ पतलापुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी को 659 और राज कुमारी देवी को 605 मत प्राप्त हुए हैं और 54 वोट से सुनीता विजयी घोषित की गयी़ सरपंच पद से लीलीया देवी, पंचायत समिति सदस्य पद से मोतीझरी देवी व रेशम देवी व वार्ड सदस्य कौशाल्य देवी विजयी घोषित हुई है़ वही पतलापुर पंचायत के वार्ड सदस्य 5 से गायत्री देवी और गीता देवी को 213 मत प्राप्त हुए और शुक्रवार को दोनों प्रत्याशियों के समक्ष टॉस किया जायेगा़
मनेर में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़े : मनेर. गुरुवार को मतगणना केंद्र पर मत पत्र को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गये और मारपीट की. बताया जाता है कि मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना कर्मी द्वारा गिनती के दौरान एक मत पत्र के खराब निकल जाने के कारण किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी, प्रत्याशी बच्ची देवी के समर्थक आपस में भिड़ गये.
मारपीट के कारण मतगणना केंद्र के अंदर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें