22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक नहीं बनी सड़क लोगों ने फूंका पुतला

मढ़ौरा : आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए रामचक चौक विधायक का पुतला दहन किया. टेहटी से माधोपुर जानेवाली सड़क में रामचक चौक से अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय जानेवाली ग्रामीण सड़क काफी जर्जर हो गयी है. आजादी के बाद से […]

मढ़ौरा : आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए रामचक चौक विधायक का पुतला दहन किया. टेहटी से माधोपुर जानेवाली सड़क में रामचक चौक से अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय जानेवाली ग्रामीण सड़क काफी जर्जर हो गयी है.

आजादी के बाद से एक दशक पूर्व इस सड़क ईंटीकरण किया गया. इसके बाद यह सड़क पंचायत के प्रतिनिधियों और विधायक एवं सांसद द्वारा उपेक्षित रखी गयी. इस आवासीय विद्यालय में जिला और राज्य स्तर के पदाधिकारी जांच के लिए आते जाते हैं.बाढ़ और वर्षा के कारण यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. ग्रामीण अमित सिंह, मंटू सिंह, शैलेश यादव, अमर यादव, अंकित यादव, ऋषि यादव समेत दर्जनाधिक लोगों ने बताया कि सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में की गयी थी.

विधायक ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के 10 दिनों के बाद सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों को विधायक का पुतला फूंका. विदित हो कि इसके पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला राम चौक पर फूंका गया था. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण जब तक शुरू नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें