घोसी (जहानाबाद) : थाना क्षेत्र के गंधार मठ की जमीन जोतने आये ट्रैक्टर चालक को मारपीट कर भगा देने का मामला प्रकाश में आया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में ब्रह्मचारी गौरवानंद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छह व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सूचक ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि बुधवार को मठ की जमीन जोतवाने के लिए दो ट्रैक्टर लगाये गये थे. लगभग तीन बीघा जमीन जोती जा चुकी थी कि उसी वक्त 40-50 की संख्या में हाथों में लाठी, भाला एवं बंदूक लेकर लोग आये और ट्रैक्टरचालकों को मारपीट कर भगा दिया गया.