मैरवा/जीरादेई :गुरुवार की सुबह पुखरेड़ा के ग्रामीणों ने विजयीपुर मोड़ से एक शराब तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, उसके सहयोगी ग्रामीणों को चकमा देकर बाइक के साथ भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर समीपवर्ती राज्य उत्तरप्रदेश से दो युवक बाइक पर सवार होकर सीवान की ओर जा रहे थे. जैसे ही दोनों विजयीपुर मोड़ पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
यह देख आसपास के लोग दोनों बाइक सवारों को उठाने लगे. इसी बीच शराब से भरा बैग खुल गया और शराब बिखर गयी. ग्रामीण शराब देख भड़क गये और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक की ग्रामीणों ने जम कर धुलाई कर दी तथा पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सीवान के दखिन टोला का निवासी श्रीभगवान प्रताप है. वहीं, फरार तस्कर की तलाश पुलिस कर रही है.