हावड़ा. हावड़ा ब्रिज व हावड़ा स्टेशन को बम से उड़ा देने के आरोप में वर्षों पहले गिरफ्तार आतंकवादी मोहम्मद जमालुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. हालांकि न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख चार अक्तूबर तय की है.
गुरुवार सुबह कमांडो व भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में जमालुद्दीन को अदालत में पेश किया गया. मालूम रहे कि वर्ष 2001 में हावड़ा ब्रिज व हावड़ा स्टेशन को बम से उड़ाने की साजिश आफताब अंसारी व जमालुद्दीन ने रची थी. इसी क्रम में हावड़ा स्टेशन के अंदर भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया था.
इसी मामले में जमालुद्दीन को दमदम सेंट्रल जेल से हावड़ा अदालत में पेशी के लिए लाया गया. इसके पहले भी हावड़ा अदालत में आफताब अंसारी व जमालुद्दीन को पेश करने की बात थी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब तक आफताब को पेश नहीं किया जा सका, जबकि जमालुद्दीन को गुरुवार पेश किया गया.