10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक एनालॉग केबल टीवी सेवा बंद, सिलीगुड़ी के हजारों ग्राहक टीवी देखने से वंचित

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में अचानक एनालॉग केबल टीवी सेवा बंद होने से हजारों लोग टीवी देखने से वंचित हो गये हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी शहर के सभी तीनों प्रमुख केबल ऑपरेटरों ने अचानक एनालॉग सिगनल देना बंद कर दिया. जिसकी वजह से गुरुवार को दिन भर सेटटॉप बॉक्स लेने के लिए मारा-मारी मची […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में अचानक एनालॉग केबल टीवी सेवा बंद होने से हजारों लोग टीवी देखने से वंचित हो गये हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी शहर के सभी तीनों प्रमुख केबल ऑपरेटरों ने अचानक एनालॉग सिगनल देना बंद कर दिया. जिसकी वजह से गुरुवार को दिन भर सेटटॉप बॉक्स लेने के लिए मारा-मारी मची रही.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राइ ने 31 मार्च को ही एनालॉग केबल टीवी सेवा बंद करने का निर्देश दिया था. उसके बाद भी यहां के केबल ऑपरेटर इस सेवा को जारी रखे हुए थे. इस बीच, केबल ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों को सेटटॉप बॉक्स मुहैया कराना भी शुरू कर दिया था, लेकिन सेटटॉप बॉक्स की कीमत इतनी अधिक रखी गई कि काफी ग्राहक सेटटॉप बॉक्स नहीं खरीद सके.

ऐसे लोग बगैर सेटटॉप बॉक्स के ही केबल टीवी देख रहे थे. सिलीगुड़ी के एक प्रमुख केबल कंपनी के अनसुमन चक्रवर्ती ने बताया है कि नियमानुसार 31 मार्च को ही एनालॉग सिगनल बंद करने का निर्देश ट्राइ ने जारी किया था. बीच में विधानसभा चुनाव होने तथा काफी ग्राहकों के सेटटॉप बॉक्स नहीं लेने की वजह से इस सेवा को चालू रखा गया था. एक अन्य केबल ऑपरेटर कंपनी के प्रमुख सुनील चौरसिया ने बताया कि दार्जिलिंग जिले के जिला अधिकारी के निर्देश पर एनालॉग केबल टीवी सेवा बुधवार से बंद कर दिया गया है.

ट्राइ ने सभी जिलों के नोडल ऑफिसरों को तत्काल इस सेवा को बंद करने का निर्देश दिया था. जिले के नोडल ऑफिसर जिला अधिकारी होते हैं. उनकी ओर से सिलीगुड़ी के सभी केबल ऑपरटरों को एनालॉग सिगनल बंद करने का निर्देश दिया गया. उसके बाद सभी केबल ऑपरेटरों की एक बैठक हुई और सिगनल को बंद कर दिया गया. श्री चौरसिया ने कहा कि केबल ऑपरेटरों के पास सेटटॉप बॉक्स की कोई कमी नहीं है. ऐसे 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पहले ही सेटटॉप बॉक्स लगा लिया था.

वह लोग सेटटॉप बॉक्स लगाने के लिए ग्राहकों को किश्तों की सुविधा भी दे रहे हैं. 20 प्रतिशत ही टीवी ग्राहक ऐसे थे, जो सेटटॉप बॉक्स नहीं लगा पाये थे. दो दिनों से यह सभी लोग भी सेटटॉप बॉक्स लगा रहे हैं. उन्होंने केबल ऑपरेटरों द्वारा सेटटॉप बॉक्स की कीमत अधिक वसूलने के आरोपों को खारिज कर दिया. श्री चौरसिया ने कहा कि 14 सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक की कीमत पर सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध हैं. क्वालिटी के हिसाब से सेटटॉप बॉक्स की कीमतें रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि ट्राइ के निर्देश पर ही एनालॉग केबल टीवी सेवा बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें