17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 माह में जमानत पर छूट गये 391 नक्सली

रांची: पिछले 17 माह में झारखंड के जेलों में बंद 391 नक्सली जमानत पर छूट गये या अदालत ने उनकी जमानत अवधि को बढ़ाने का आदेश दिया. पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में यह आंकड़ा सामने आया. आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2015 में 324 और वर्ष 2016 में अब तक 67 नक्सली जमानत […]

रांची: पिछले 17 माह में झारखंड के जेलों में बंद 391 नक्सली जमानत पर छूट गये या अदालत ने उनकी जमानत अवधि को बढ़ाने का आदेश दिया. पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में यह आंकड़ा सामने आया. आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2015 में 324 और वर्ष 2016 में अब तक 67 नक्सली जमानत पर छूटे या कुछ की जमानत अवधि बढ़ायी गयी.
सभी नक्सली दस्ता सदस्य हैं. सबसे अधिक खूंटी में 86 और रांची में 53 नक्सली जमानत पर छूटे हैं. तीसरे नंबर पर गढ़वा जिला है, जहां इस दौरान 49 नक्सली जमानत पर छूट गये. पुलिस के सीनियर अधिकारी इस आंकड़े को गंभीर बात मानते हैं. इसकी वजह यह बताते हैं कि पुलिस सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेज देने के बाद अपने काम को समाप्त मान लेती है. जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की प्राथमिकता अनुसंधान, आरोप पत्र दाखिल करने और जेल में बंद नक्सलियों के खिलाफ जल्द से जल्द ट्रायल शुरू करवा कर उन्हें सजा दिलाना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भाकपा माओवादी के कई बड़े नक्सली भी जेल से छूट चुके हैं. इस कड़ी में हाल में संगठन के टेक्निकल कमेटी के सदस्य नल्ला भिक्षापति को भी पुलिस सजा नहीं दिला पायी. वह भी पिछले साल जेल से छूट गये. वर्तमान में पुलिस ने जिन बड़े नक्सलियों के नाम को टॉप-20 में रखा है, उनमें से नौ पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आये थे अौर जेल से निकल गये.
कहां से कितने नक्सली छूटे
जिला 2015 2016
रांची 42 11
लोहरदगा 02 01
सिमडेगा 15 07
गुमला 11 00
खूंटी 80 06
बोकारो 16 09
धनबाद 00 00
हजारीबाग 02 04
चतरा 21 19
रामगढ़ 00 00
गिरिडीह 12 00
कोडरमा 03 04
पलामू 11 00
गढ़वा 49 00
लातेहार 14 00
चाईबासा 28 03
जमशेदपुर 09 02
सरायकेला 06 00
साहेबगंज 00 00
पाकुड़ 01 00
गोड्डा 00 00
दुमका 02 01
जामताड़ा 00 00
देवघर 00 01
कुल 324 67

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें