नयी दिल्ली : भारत सरकार और अमेरिकी सरकार की आधिकारिक एजेंसियों के बीच आज आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान से संबंधित एक व्यवस्था पर हस्ताक्षर किया गया है. इस व्यवस्था पर केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव महर्षि और भारत में अमेरिका के राजूदत श्री रिचर्ड वर्मा ने हस्ताक्षर किये.
The Arrangement would enhance the counter terrorism cooperation between India and USA.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 2, 2016