13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालासोर में बोले PM मोदी – सरकार की हर योजना गरीबों के लिए हो

बालासोर :सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित विकास पर्व को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की जरुरत किसी अमीर को नहीं बल्कि गरीबों को पड़ती है. सरकारे अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए होती है और उनके साथ चलने के लिए होती है. सरकारी अस्पतालों […]

बालासोर :सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित विकास पर्व को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की जरुरत किसी अमीर को नहीं बल्कि गरीबों को पड़ती है. सरकारे अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए होती है और उनके साथ चलने के लिए होती है. सरकारी अस्पतालों और स्कूलों को बेहतर बनाकर की गरीबों को सुविधा प्रदान की जा सकती है. यह बहुत आवश्‍यक है कि सरकार की हर योजना के केंद्र बिंदू में गरीब होना चाहिए. गरीबी हटाओ के नारे सुनते आए हैं, लेकिन आजतक गरीबी हटी नहीं, बढ़ती गयी. जिस प्रकार हिंदुस्तान के पश्चिमी छोर में विकास नजर आ रहा है उसी प्रकार पूर्वी और उत्तरी प्रदेश में भी विकास होना चाहिए. जिस प्रदेश में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है वहां गरीबी हटनी ही चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि मैं भगवान जगन्नाथ की धरती पर आया हूं. भगवान जगन्नाथ हम गरीबों के देवता हैं. अस धरती को शत शत प्रणाम करता हूं. महाकवि कालीदास ने कलिंग के राजा को धीपति कहा था. कलिंग का प्राचीन बंदरगाह यहां बालासौर में हुआ करता था. यहां का कालेश्‍वर एक प्रकार से मिसाइल सिटी भी है. पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की यह कर्मभूमि भी रहा है. इस शहर का आधुनिक विश्‍व में भी स्थान है. आधुनिक भारत के सपनें इसकी गोद में पल रहे हैं. मेरा जन्म सोमनाथ की धरती पर हुआ. अंग्रेजों ने देश में प्रवेश किया था गुजरात के सूरत से. महात्मा गांधी ने डांडी यात्रा कर सूरत की धरती से ही अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया है. जब महात्मा गांधी नमक सत्याग्रह कर रहे थे तो इसी प्रदेश की धरती से किया था.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में यहां के लोगों को अहम योगदान है. महान कवियों की इस धरती को नमन करता हूं. पहली बार देख रहा हूं कि दो साल के बाद भी किसी सरकार को जनता का इतना प्यार मिल रहा है. इससे हमारी काम करने की क्षमता बढ़ रही है और देश को नी उंचाई तक ले जाने में जनता का समर्थन मिल रहा है. पहले सरकारें मानती थी कि देश वे चला रहे हैं और जो भी सरकार करेगी वही होगा. हमारा मंत्र है ‘सबका साथ सबका विकास’.

मोदी ने कहा कि हमने लगातार कोशिश की है कि सरकार की हर योजना में जनता की भागीदारी हो. देश के सभी नगरिकों का आभारी हूं कि उन्होंने सरकार को और सरकार की हर बात को अपना बना लिया. और अगर सरकार एक कदम चलती है तो मेरा देश दो कदम आगे निकल रहा है. ऐसा तब होता है जब जनता को यह विश्‍वास होता है कि सरकार की नियत में कोई खोट नहीं है. जब एनडीए के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री के रूप में मुझे पसंद किया और सेंटर हॉल में जब मेरा पहला भाषण हुआ तो मैनें पहले ही भाषण में कहा था कि मेरी सरकार देश के गरीबों को समर्पित है. इसका सीधा मतलब है कि हिंदुस्तान का कोई भी प्रदेश या इलाका विकास में पीछे नहीं छूटना चाहिए. हर किसी को विकास का लाभ मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें