17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक ने की स्वास्थ्य जांच

उपवास. चिता सत्याग्रह आंदोलन आठवें दिन भी जारी बड़कागांव : बड़कागांव में चिता सत्याग्रह आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. नागेश्वर साव, सुधलाल साव एवं बंधु महतो 29 मई से चिता पर बैठ आमरण अनशन पर हैं. इधर, आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए दिन के 10.30 बजे चिकित्सक पहुंचे और तीनों […]

उपवास. चिता सत्याग्रह आंदोलन आठवें दिन भी जारी
बड़कागांव : बड़कागांव में चिता सत्याग्रह आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. नागेश्वर साव, सुधलाल साव एवं बंधु महतो 29 मई से चिता पर बैठ आमरण अनशन पर हैं. इधर, आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए दिन के 10.30 बजे चिकित्सक पहुंचे और तीनों अनशनकारियों की जांच की. वहीं चिता स्थल पर दिन के 9.00 बजे सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया कैलाश कुमार राणा ने की, जबकि संचालन लखेंद्र ठाकुर ने किया.
मौके पर बादम मुखिया दीपक दास ने कहा कि यह आंदोलन जन आंदोलन बने. एनटीपीसी व त्रिवेणी कंपनी द्वारा कोल खनन से केवल बड़कागांव का ही नहीं, बल्कि हजारीबाग समेत पूरे झारखंड़ के पर्यावरण पर असर होगा. मौके पर उप प्रमुख राम प्रसाद महतो, मुखिया साधना कुमारी, सरिता पल्लवी, अशोक राम, ब्रजेश सिंह, वकील साव, चंद्रिका साव, जुगेश्वर दांगी, मुखिया अनिता देवी, राजीव रंजन, सुमिता देवी, जय करण साव, सरोज सोनी, कैलाश साव, कुलेश्वर महतो, दहनी देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, भुवनेश्वर साव, ललन साव, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दिलेश्वर महतो, शत्रुंजय, रामदुलार साव, सफदर इमाम व कौलेश्वर महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें