सारवां: बुधवार को झाड़ी में छिपे एक लकड़बग्घे कुछ ग्रामीणों ने घेर कर मार डाला. भजलपुर, खरना, मधुवाडीह, गोरेमारा के ग्रामीणों ने कहा कि दो माह से यह जोड़ा जंगल में रह रहा था. लोगों को देखते ही यह भाग जाता था. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को झाड़ी में नजर पड़ते ही उसे भाग समझ कर पहले तो ग्रामीणों ने घेर लिया. कुछ ही देर में ग्रामीणों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
इधर, कुछ लोगों ने वन्य जीवों के संरक्षण की बात कहते हुए लकड़बग्घे को मारना गलत बताया. कहा कि इस तरह वन्य जीवों के मारने का असर पर्यावरण संतुलन पर पड़ेगा.
पर्यावरणविद रजत मुखर्जी ने कहा जंगली जानवर व पशु पक्षी प्रकृति में संतुलन बनाते हैं इन निरीह जानवरों को संरक्षित किया जाना चाहिए. वन विभाग इसकी जांच करे. डी एफ ओ ममता प्रियदर्शी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसकी सूचना नहीं मिली है इसकी जांच करायी जायेगी .