14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालटनगंज देश के अग्रणी स्वच्छ 400 स्टेशनों में शुमार

मेदिनीनगर : रेल जनता की है और यह जनता के लिए चल पड़ी है. रेल मंत्री के द्वारा किये जा रहे सकारात्मक बदलाव अब डालटनगंज स्टेशन में भी दिखने लगा है. उक्त बातें मंडल विद्युत अभियंता सह डालटनगंज स्टेशन के कोर्डिनेटर एके पांडेय ने कही. वे बुधवार को डालटनगंज रेल स्टेशन पर आयोजित गोष्ठी को […]

मेदिनीनगर : रेल जनता की है और यह जनता के लिए चल पड़ी है. रेल मंत्री के द्वारा किये जा रहे सकारात्मक बदलाव अब डालटनगंज स्टेशन में भी दिखने लगा है. उक्त बातें मंडल विद्युत अभियंता सह डालटनगंज स्टेशन के कोर्डिनेटर एके पांडेय ने कही. वे बुधवार को डालटनगंज रेल स्टेशन पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
गोष्ठी का विषय डालटनगंज स्टेशन की समस्याएं और उसका समाधान था. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हमसफर सप्ताह के तहत लगातार जनसुविधा के लिए विभाग तत्पर रहा है. स्वच्छता दिवस के तहत जो कार्य किये गये हैं, उसका परिणाम है कि डालटनगंज स्टेशन अब देश के अग्रणी स्वच्छ 400 स्टेशनों में शुमार हो गया है. समयपालन कार्यक्रम के तहत मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जो विलंब हो रही थी, उस पर बहुत हद तक काबू पाया गया है.
सतर्कता दिवस के तहत डालटनगंज स्टेशन में 62 लोगों को बिना टिकट यात्रा के दौरान पकड़ा गया है, जिनसे 12 हजार, 763 रुपये वसूला गया है. सेवा दिवस के तहत कैसे रेल सर्विस को सुधारा जाये, इसे लेकर जनता से सुझाव मांगे गये हैं. उन सुझावों पर काम किया जा रहा है. सामंजस्य दिवस के तहत व्यापारी वर्ग के साथ बैठक कर उनके मांगों पर कार्य किये जा रहे हैं. इन्हीं मांगों के तहत स्टेशन को अपग्रेड के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
दो नंबर प्लेटफॉर्म में शेड बढ़ाने के लिए अनुमति ली जा रही है. रेल मंत्री के आदेश के तहत इस खंड में चलने वाले वैसे मेल और एक्सप्रेस गाडियां, जिनमें डिब्बे 24 से कम हो, उनमें दो डिब्बे जोडे जायेंगे. इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि रेल मंत्री के ट्विटर पर डालटनगंज स्टेशन से कई शिकायत किये गये, जिनमें से इन दिनों तीन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी. एक कार्रवाई चलती ट्रेन में महिला पर छेडछाड करने वालों पर हुई, दूसरी घटिया खाना सप्लाई करने पर सप्लायर पर की गयी और तीसरी डालटनगंज रेलवे पर बन रही फुटब्रिज की गुणवत्ता पर की गयी.
उन्होंने कहा कि रेल सेवा बेहतर से बेहतर हो, इसके लिए वरीय अधिकारी लगातार ट्रेनों की औचक निरीक्षण कर रहे हैं, यहां तक की रात्रिकालीन ट्रेनों में भी अधिकारी सफर कर रहे हैं. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक जेपी हांसदा, एके तिवारी, कार्य निरीक्षक अनिल कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक इंदु शेखर, इसीआरकेयु के मंत्री संतोष तिवारी, अध्यक्ष बी प्रधान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें