14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुनिया के बिरहोरों की स्थिति दयनीय

डोमचांच : प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत के जमुनिया में रहनेवाले बिरहोरों की स्थिति आज भी दयनीय है. तमाम योजनाओं के बावजूद यहां के बिरहोर पत्ते से बने झोपड़ी में रहने को विवश हैं. जमुमिया में रह रही परहो बिरहोरनी, पति- अजय बिरहोर (25 वर्ष) व भगन बिरहोर (पिता- अर्जुन बिरहोर) (50 वर्ष) के अलावा कई […]

डोमचांच : प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत के जमुनिया में रहनेवाले बिरहोरों की स्थिति आज भी दयनीय है. तमाम योजनाओं के बावजूद यहां के बिरहोर पत्ते से बने झोपड़ी में रहने को विवश हैं. जमुमिया में रह रही परहो बिरहोरनी, पति- अजय बिरहोर (25 वर्ष) व भगन बिरहोर (पिता- अर्जुन बिरहोर) (50 वर्ष) के अलावा कई लोग विगत पांच माह से बीमार हैं.
बीमारी की सूचना मिलने पर 15 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंच जांच कर दवाइयां दी थी. लेकिन परहो बिरहोरिन की स्थिति दयनीय होती जा रही है. जमुनिया के अजय बिरहोर ने बताया कि विगत 10 वर्ष से उन लोगों को आवास नहीं दिया गया है. जितने भी पुराने आवास थे, वे अब जर्जर स्थिति में हैं. कुछ अावास तो गिर भी गये हैं. उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा उन लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी जा रही है.
आज भी वे लोग झोपड़ी में ही रहते हैं. यही नहीं गरमी के दिन में हमलोगों को पानी की किल्लत होती है. करमी बिरहोरिन ने बताया कि जहरीले सांप व जंगली जानवरों का हमेशा डर बना रहता है. सभी बिरहोर परिवारों ने जिला प्रशासन से आवास, पेयजल व स्वास्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. मांगकरने वालों में बुधन बिरहोर, पूजा बिरहोरिन, खुशबू बिरहोरिन, अजय बिरहोर, भगन बिरहोर समेत कई बिरहोर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें