Advertisement
प्रभु के बताये मार्ग पर चलें
समारोह. जरमना पारिस में दृढ़ीकरण संस्कार, िबशप पॉल ने कहा 247 बच्चों को परम प्रसाद ग्रहण कराया जर्मना पारिस में पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अधिष्ठाता के रूप में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा शामिल हुए़ उन्होंने 247 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार कराया और उन्हें परम प्रसाद ग्रहण कराया़ जारी(गुमला) : […]
समारोह. जरमना पारिस में दृढ़ीकरण संस्कार, िबशप पॉल ने कहा
247 बच्चों को परम प्रसाद ग्रहण कराया
जर्मना पारिस में पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अधिष्ठाता के रूप में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा शामिल हुए़ उन्होंने 247 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार कराया और उन्हें परम प्रसाद ग्रहण कराया़
जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जर्मना पारिस में बुधवार को पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा थे, जिनकी अगुवाई में दृढ़ीकरण संस्कार की संपूर्ण धर्मविधि हुई. मौके पर 247 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार दिया गया. सभी बच्चों को बिशप ने परम प्रसाद ग्रहण कराया.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कलीसिया मंडली का पूर्ण अंग दृढृीकरण संस्कार के बाद ही पूरा होता है़ इस संस्कार के बाद बच्चे कलीसिया के मार्ग पर चलते हैं. ईश्वर के नजदीक आने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि आप जीवनयापन का कार्य करते हुए प्रभु यीशु की भक्ति करें. प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. नित्य प्रार्थना करें. उन्होंने सभी बच्चों से चर्च जाकर विनती उपासना करने के लिए कहा. घरों में भी सुबह-शाम विनती उपासना पर जोर दिया, ताकि मन की शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि आज से आप प्रभु के प्रिय संतान हो गये हैं. आप ईश्वर के प्रति ईमानदारी बरतते हुए काम करें.
पवित्र मिस्सा के बाद सभी बच्चों को उनके रिश्तेदारों द्वारा फूल का गुच्छा व उपहार दिया गया. मौके पर फादर लाजरूस बेंग, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर फाबिया हेमरोम, फादर प्रकाश टेटे, फादर राजेंद्र खेस, फादर बसंत मिंज व फादर अरविंद कुजूर सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement