पटना : दीघा से एम्स तक 10 मीटर चौड़ा सर्विस रोड बनेगा, जो यहां बन रही एलिवेटेड सड़क के नीचे होगा. इसका निर्माण रूपसपुर केनाल बांध पर रेलवे लाइन के दांयें यानी पश्चिम साइड में दीघा से एम्स तक होगा.
वर्तमान में बेली रोड से खगौल स्थित रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क की सुविधा है. यह सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. इस सड़क से सटे पश्चिमसाइड में साढ़े चार मीटर सड़कनिर्माण कर उसे 10 मीटर चौड़ी की जायेगी. बेली रोड से दीघा तकरूपसपुर केनाल बांध पर कच्चारास्ता है.
बांध पर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. खगौल रेलवे क्रॉसिंग से एम्स तक बन रहे फोर लेन से सर्विस रोड की कनेक्टिविटी होगी. इसकेलिए बिहार राज्य पथ विकास निगम ने टेंडर निकाला है, जिसे 18 जूनतक भरना है. सर्विस रोड कानिर्माण इपीसी मोड पर होगा. सर्विसरोड का काम डेढ़ साल में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट पर 152 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.