22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मड़ुआ व सुगंधित धान की जिले के किसान करेंगे खेती

मोतिहारी : खरीफ सीजन में जिले में धान के साथ किसान मंडूआ की खेती भी करेंगे. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेभीवाइ) के तहत जिला को 385 एकड़ मंडूआ की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही पैंडी ट्रांस्पलांटर एवं श्री विधि से धान की वैज्ञानिक तकनीक से किसान खेती करेंगे. जानकारी के मुताबिक […]

मोतिहारी : खरीफ सीजन में जिले में धान के साथ किसान मंडूआ की खेती भी करेंगे. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेभीवाइ) के तहत जिला को 385 एकड़ मंडूआ की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही पैंडी ट्रांस्पलांटर एवं श्री विधि से धान की वैज्ञानिक तकनीक से किसान खेती करेंगे. जानकारी के मुताबिक जिले को आरकेभीवाइ के तहत पैंडी ट्रांस्पलांटर से 960 एकड़ में धान प्रत्यक्षण का लक्ष्य मिला है.

वहीं इस योजना के तहत उन्नत प्रभेद के हाइब्रीड शंकर धान के 366 क्विंटल बीज का वितरण किसानों के बीच होगा. बीज खरीदारी पर किसानों को निर्धारित अनुदान का लाभ मिलेगा. जबकि चार हजार तीन सौ 60 एकड़ में श्री विधि तकनीक से धान का डेमोस्ट्रेशन कराये जायेंगे. 13 सौ 93 एकड़ में सुगंधित धान की खेती होगी. जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि विभाग से प्राप्त लक्ष्य के मुताबिक जिले के सभी प्रखंडों को धान एवं मंडूआ प्रत्यक्षण का टारगेट निर्धारित किया गया है. प्रत्यक्षण लक्ष्य को पुरा करने के लिए प्रखंडवार किसानों की सूची तैयार करने एवं प्लांट चिह्नित करने का निर्देश सभी बीएओं को दिया गया है. कहा कि धान प्रत्यक्षण कलस्टर में किया जायेगा.
प्लांट चिह्नित कर किसानों की सूची तैयार होगी.
प्रत्येक कलस्टर में 25 एकड़ भूमि का चयन प्रत्यक्षण लिए करने का आदेश दिया गया है. कहा कि फिलहाल प्रखंडवार शिविर का आयोजन कर किसानों को धान की सीधी बुआई तकनीक की जानकारी दी जा रही है. वही चिह्नित किसानों के बीच उपादान का वितरण का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें