11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ग्राहक बन कर पुलिस पहुंची तो उठा सेक्स रैकेट पर से परदा

खुलासा. किराये के फ्लैट में चल रहा था अनैतिक कार्य पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल के समीप संयुक्ता अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 206 को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग पुलिस ने ग्राहक के वेश में मामले का पूरा सत्यापन […]

खुलासा. किराये के फ्लैट में चल रहा था अनैतिक कार्य
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल के समीप संयुक्ता अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 206 को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग पुलिस ने ग्राहक के वेश में मामले का पूरा सत्यापन किया और फिर छापेमारी की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान वहां से आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो युवतियों को मुक्त कराया गया.
हालांकि संचालक ब्रजकिशोर व उसकी कथित पत्नी फरार होने में सफल रही. ब्रजकिशोर की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी सेक्स रैकेट चलाती थी. पुलिस ने वहां से कंडोम, शिलाजीत व सिगरेट का पैकेट बरामद किया है.
कोलकाता से युवतियों को ला कर कराया जाता था धंधा : बताया जाता है कि ब्रजकिशोर ने डेढ़ माह पहले ही उक्त फ्लैट को किराये पर लिया था. पुलिस उस फ्लैट के मालिक के संबंध में फिलहाल जानकारी ले रही है. पकड़े गये युवकों में मो सिराजुद्दीन (मखदुमपुर, जहानाबाद), अशोक कुमार (सराय, मुजफ्फरपुर) व समरजीत कुमार (रामपुर वसैया, वैशाली) शामिल है.
ये तीनों अपने आप को व्यवसायी बता रहे है. हालांकि, उनके नाम, काम व पता के संबंध में पुलिस सत्यापन कर रही है. ब्रजकिशोर व उसकी पत्नी कोलकाता से एजेंट के माध्यम से युवतियों को पटना लाती थी और फिर उनसे वेश्यावृत्ति करायी जाती थी. ब्रजकिशोर पूर्व में भी कई युवतियों को पटना लाकर इस धंधे में ढकेल चुका है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी के अनुसार फ्लैट के मालिक के खिलाफ भी मानव व्यापार निरोध अधिनियम के तहत कारवाई होगी और जब्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जायेगी.
एक ग्राहक से लिये जाते था दो हजार : बताया जाता है कि संचालक की ओर से एक ग्राहक से दो हजार रुपये लिये जाते थे. अगर उन्हें सिगरेट या शिलाजीत दी जाती थी, तो फिर उसके भी अतिरिक्त पैसे लिये जाते थे. इसके साथ खाने की भी व्यवस्था थी. संचालक की ओर से दो हजार रुपये लिये जाने के बाद वे लोग खुद 15 सौ रख लेते थे और पांच सौ युवतियों को देते थे. इसके साथ ही युवतियों को घर से बाहर भी निकलने की इजाजत नहीं थी. ब्रजकिशोर अपार्टमेंट के गार्ड को युवतियों को अपने परिवार का सदस्य बताता था.
पटना : शहर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा अब अपार्टमेंटों के फ्लैटों या किसी मकान के फ्लैटों को किराये पर लेकर चलाया जा रहा है. इस तरह के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, इस तरह से चल रहे धंधे की जानकारी न तो पुलिस को ही हो पाती है और न ही आस-पड़ोस के लोगों को. अपार्टमेंट के गार्ड को परिवार वाला बता कर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है.
एक बार फिर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास पर संयुक्ता अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट का परदाफाश हुआ है. खास बात यह है कि मात्र दो रूम के फ्लैटों का किराया ये धंधेबाज 15 हजार रुपये तक दे देते है और फ्लैट मालिक पैसे के लोभ में आसानी से किराये पर लगा देते है. साथ ही धंधेबाज काफी शातिर होते है और फर्जी आइकार्ड आदि दिखा कर कमरा किराये पर ले लेते है और फिर सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर देते है. पुलिस जब उन्हें खोजने लगती है, तो उनका नाम व पता गलत निकलता है. इसी वर्ष कई अपार्टमेंटों व निजी मकानों के फ्लैटों में सेक्स रैकेट का परदाफाश पुलिस कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें