कटिहार : बीते छह माह में सूबे में बढ़ते अपराध ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कोई बिहार में काम करना नहीं चाहता है. दरभंगा में रंगदारी के लिए दो इंजीनियर की हत्या कर दी गयी. भाजपा नेता विश्वेसर ओझा और नरेश केवट की हत्या हुई, लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है. उक्त बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.
Advertisement
बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार विफल : प्रेम
कटिहार : बीते छह माह में सूबे में बढ़ते अपराध ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कोई बिहार में काम करना नहीं चाहता है. दरभंगा में रंगदारी के लिए दो इंजीनियर की हत्या कर दी गयी. भाजपा नेता विश्वेसर ओझा और नरेश केवट की हत्या हुई, लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी […]
बिहार में फिर से आया जंगलराज : उन्होंने कहा कि अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है. सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं पटना में पत्रकार को अगवा कर पीटा गया. पटना में दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया
बढ़ता अपराध रोकने…
लेकिन पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. श्री कुमार ने कहा कि सूबे में अपराध रोकने में नीतीश कुमार विफल साबित हो रहे हैं. बिहार में जंगलराज फिर से आ गया है.
केंद्र सरकार ने दाे साल में किये विकास कार्य
उन्होंने केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दो साल में बहुत से विकास के कार्य किये हैं. पंडित दीन दयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 2018 तक घर-घर में बिजली कनेक्शन पहुंच जायेगा. बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन मिलेगा. गुजरात के तर्ज पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. एलइडी बल्ब सस्ते दर पर उपलब्ध करायी जा रही है. इंदिरा आवास की राशि 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी है. 2022 तक सभी लोगों को घर की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटर के 50 हजार से 10 लाख तक ऋण दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ देशवासी उठा रहे हैं.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में बिहार में पांच लाख 92 हजार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 91 करोड़ लोगों ने खाते में राशि जमा की. सिंचाई योजना के तहत व फसल बीमा योजना से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. इस मौके पर सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, फारबीसगंज विधायक मंचन केशरी, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, महेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कर्ण, चंद्रभूषण ठाकुर, दिनेश मोहन ठाकुर, मनोज सरकार, लोजपा नेता मो जाहिद, विजय सिंह, तल्लु बासिकी, राम यादव, विजय मल, रविंद्र प्रसाद यादव, सौरभ मालाकर, रमेश प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement