15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनमनखी-पूिर्णया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू

समस्तीपुर : मंडल मुख्यालय के डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि एक ही केंद्र से यात्रियों को सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध होंगी. इसके लिए मंडल में निविदा भी निकाली गयी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही इस केंद्र को शुरू कर दिया जायेगा. इसमें […]

समस्तीपुर : मंडल मुख्यालय के डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि एक ही केंद्र से यात्रियों को सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध होंगी. इसके लिए मंडल में निविदा भी निकाली गयी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही इस केंद्र को शुरू कर दिया जायेगा.

इसमें यात्री सुविधा से लेकर तमाम तरह की जानकारी मिलेगी. बता दें कि अबतक यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी के अलावा टिकट आरक्षण के अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें भटकना पड़ता है. इसके अलावा डीआरएम ने केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर रेल मंडल में किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी दी. उन्होंने मंडल में चल रही योजनाओं में उपरि पैदल पुल, प्लेटफॉर्मों को जीर्णोद्धार, पेयजल वेंडिंग मशीन, डेमू ट्रेन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी.

चकिया, गढ़पुरा, हसनपुर को मिला आदर्श स्टेशन का दर्जा
मंडल के कई छोटे-छोटे स्टेशनों को रेल प्रशासन ने आदर्श स्टेशन का दर्जा दिया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि पूर्व में इस तरह की मांग की जा रही थी. आदर्श स्टेशन की विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही इन स्टेशनों पर यात्रियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी.
माधुरी चौक फुट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द होगा शुरू
समस्तीपुर जंकशन से सटे माधुरी चौक फुट ओवर ब्रीज के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए निविदा निकाली गई है. जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी होने पर एक करोड़ 75 लाख की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसका डिजाइन भी तैयार कर लिया है. इसके बन जाने से रेलकर्मियों सहित आमलोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी.
कोसी क्षेत्र में चल रहा आमान परिरवर्तन का काम पूरा
रेल मंडल के कोसी क्षेत्र में चल रहे अामान परिवर्तन का कार्य पूरा हो गया है. इस रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू है. सीआरएस ने इस रेलखंड का निरीक्षण कर हरी झंडी दे दी है. जल्द ही इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
चेन खींचने वाले पर होगी प्राथमिकी
रेलमंडल के सभी रेलखंडों से गुजरने वाली ट्रेनों का चेन पुलिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि आरपीएफ कमांडेंट बीपी पंडित को आवश्यक निर्देश हुए कहा कि पकड़े गये यात्रियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें