डुमरा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को खरीफ महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ ने किसानों को कार्यशाला के माध्यम से उन्नत खेती की तकनीक सीखने का सलाह दिया. बताया कि दो जून से मुरादपुर कृषि फॉर्म से अनुदानित दर पर खाद व बीज की बिक्री की जायेगी.
किसानों को धान की सीधी बुआई की तकनीक की जानकारी दी गयी. वहीं श्रीविधि, जीरो टिलेज, अरहर की उन्नत खेती, संकर मक्का की खेती व उड़द की खेती समेत अन्य फसलों की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर बीएओ विनय शंकर, पीपीएस देवेंद्र पाठक व आशुतोष पाठक समेत अन्य मौजूद थे.