9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में छापेमारी, मोबाइल फोन व बैटरी जब्त

कार्रवाई . दो घंटे तक लगातार की गयी छापेमारी, दो कैिदयों के िवरुद्ध एफआइआर काको स्थित मंडल कारा में दो घंटे तक की गयी औचक छापेमारी जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी वार्ड, सेल व जेल परिसर की ली गयी सघन तलाशी जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल कारा में बुधवार को […]

कार्रवाई . दो घंटे तक लगातार की गयी छापेमारी, दो कैिदयों के िवरुद्ध एफआइआर

काको स्थित मंडल कारा में दो घंटे तक की गयी औचक छापेमारी
जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी वार्ड, सेल व जेल परिसर की ली गयी सघन तलाशी
जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल कारा में बुधवार को तड़के औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान अधिकारियों ने जेल के वार्ड नंबर 22 से दो बंदियों के पास से दो मोबाइल फोन और दो बैटरियां जब्त की. एसडीओ नवल किशोर चौधरी और एसडीपीओ अशफाक अंसारी के नेतृत्व में जेल के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने तकरीबन दो घंटे तक जेल के सभी वार्डों, सेल और परिसर की गहन तलाशी ली. इस संबंध में प्रभारी जेल अधीक्षक संजय कुमार के बयान पर दो कैदियों के विरुद्ध काको थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
प्राप्त खबर के अनुसार विधि -व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीओ और एसडीपीओ ने सशस्त्र बलों के साथ बुधवार को अहले सुबह करीब सवा चार बजे जेल में छापेमारी की. दो घंटे तक लगातार की गयी छापेमारी में अधिकारियों ने जेल के वार्ड संख्या 22 में बंद बंदी गौतम कुमार, पिता भगवान केवट, मोहल्ला मलहचक,जहानाबाद और एक दूसरे बंदी गौतम कुमार, पिता जनार्दन शर्मा, ग्राम महुआरी, अरवल के पास से सैमसंग कंपनी के दो मोबाइल फोन और दो बैटरियां जब्त की. बताया गया है कि उक्त जिन दोनों बंदियों के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है उसमें एक बंदी हत्याकांड का जबकि दूसरा बंदी बलात्कार का आरोपित है. इन दोनों के पास से मोबाइल फोन जब्त करने के बाद अधिकारियों ने एक-एक कर सभी वार्ड और सेल के अलावा पूरे जेल परिसर की सघन तलाशी ली. यह जांच का विषय माना जा रहा है कि इस जेल में बंदियों के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी मंडल कारा काको में ली गयी तलाशी के क्रम में एक महिला बंदी के पास से मोबाइल का चार्जर जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें