बेगूसराय(नगर) : नगर थाना की पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी के तहत बुधवार को नगर थाने की पुलिस के द्वारा की गयी विशेष कार्रवाई में तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा गया.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि नगर थाने के सर्वोदयनगर में गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे मटिहानी थाने के बखड्डा निवासी चंदन कुमार,सिंघौल थाने के मचहा निवासी अमित कुमार एवं रंजन कुमार को एक पिस्तौल, एक गोली एवं विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंदन की हत्या के दो मामलों में तलाश थी. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.