नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा का कथित रूप से लंदन में बेनामी घर होने के दावे के बाद राजनीति तेज हो गयी है. इधर प्रवर्तन निदेशालय ने रक्षा परामर्शदाता संजय भंडारी की कंपनियों को नोटिस भेजा है. इडी ने संजय भंडारी की कंपनियों से बैंक खातों और संपत्ति के ब्यौरे मांगे हैं. ज्ञात हो वॉड्रा के सहयोगी संजय भंडारी से ईडी पूछताछ कर रही है.
वॉड्रा के लंदन में बेनामी घर होने की खबर सामने आने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ईडी से जांच की मांग की थी. दो दिनों पहले सरकार की एक जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि लंदन में एक संदिग्ध हथियार सौदेबाज ने रॉबर्ट वॉड्रा को घर खरीद कर दिया था. खबर सामने आने के बाद एक बार फिर कांग्रेस और रॉबर्ट वॉड्रा पर आरोपों का बौछार होने लगा. इस मामले में सोनिया गांधी को भी बयान देना पडा़. हालांकि इस मामले में सोनिया गांधी ने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा, यह भी एक षडयंत्र का हिस्सा है. ये सब सरकार की साजिश है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच करा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
* वॉड्रा के वकील ने आरोप को खारिज किया
वकील ने लंदन में उनके बेनामी घर होने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वॉड्रा और उनके सहयोगी संजय भंडारी किसी भी तरह के डील से नहीं जुडे हैं. दोनों को फंसाया जा रहा है.
* कांग्रेस ने भी लगाया भाजपा नेता के खिलाफ गंभीर आरोप
रॉबर्ट वॉड्रा के खिलाफ लंदन में बेनामी घर होने के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरने की कोशिश की और सिद्धार्थनाथ पर हथियार डीलर के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. हालांकि भाजपा नेता ने इस मामले में कहा कि उनपर जो भी आरोप लगाये जो रहे हैं वो गलत हैं और वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.