17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग्यशाली हूं जो अरबाज खान के साथ काम करने का मौका मिला : सनी लियोनी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ में अभिनेता अरबाज खान संग दिखाई देंगी. वहीं सनी लियोनी का कहना है कि वह अरबाज खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुद को भाग्यशाली समझती हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों कलाकार एकसाथ स्‍क्रीन साझा कर […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ में अभिनेता अरबाज खान संग दिखाई देंगी. वहीं सनी लियोनी का कहना है कि वह अरबाज खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुद को भाग्यशाली समझती हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों कलाकार एकसाथ स्‍क्रीन साझा कर रहे हैं.

फिल्म पर सवाल पूछने पर ‘मस्तीजादे’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘जी हां…अफवाहें सच हैं. मैं अरबाज के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. मुझे नहीं पता जिंदगी मुझे कहा ले जा रही है और आगे क्या होगा। मुझे लगता है कि सभी घटनाओं के पीछे कोई न काई कारण जरुर होता है.’

‘तेरा इंतजार’ राजीव वालिया की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी. इस साल 35 वर्षीया अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ की वजह से काफी मसरुफ रहीं हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में भी सनी एक विशेष गाने पर थिरकती नजर आएंगी.

सनी लियोनीने कहा, ‘मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं. बालीवुड में मेरा अभी तक का जो भी सफर रहा है, उसके लिए मैं काफी आभारी हूं. यह कोई अपवाद नहीं है. मैं काफी उत्साहित हूं.’ सनी एमटीवी ‘स्प्लट्सिविला’ के नौंवे संस्करण की मेजबानी करती भी नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें