12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रसोई गैस भरने वाली दुकान में विस्फोट, 18 घायल

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली थाना अंतर्गत छपवा चौक में एक दुकान में रखे छह गैस सिलेंडर में देर रात विस्फोट होने से 18 व्यक्ति घायल हो गये. बताया जाता है कि इस दुकान में सिलेंडरों में अवैध तरीके से रसोई गैस भरी जाती थी. सुगौली थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा […]

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली थाना अंतर्गत छपवा चौक में एक दुकान में रखे छह गैस सिलेंडर में देर रात विस्फोट होने से 18 व्यक्ति घायल हो गये. बताया जाता है कि इस दुकान में सिलेंडरों में अवैध तरीके से रसोई गैस भरी जाती थी. सुगौली थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि छोटे रसोई गैस बिक्री वाली दुकान में रखे छह गैस सिलेंडरों में बारी-बारी से विस्फोट हुआ जिससे 18 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी सदर अस्पताल एवं शहर के रहमानियां निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग

उन्होंने बताया कि दुकान में लगी आग पर अग्निशमन दस्ते की मदद से नियंत्रण पा लिया गया है. अवधेश ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पया है जिसकी जांच की जारी रही है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा सदर अस्पताल गए.

अवैध रूप से चलता है काम

अवैध गैस सिलेंडर भरने का काम खुलेआम चलता है. बीच बाजार चलने वाले इस धंधे में कभी भी कोई अनहोनी की आशंका बनी रहती है. फिर भी लगातार अवैध रूप से गैस भरने का सिलसिला जारी है. मोतिहारी ही नहीं उत्तर बिहार के कई इलाकों में अवैध रूप से गैस भरने का सिलसिला लगातार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें