13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की खुशहाली के लिए शराबबंदी जरूरी

मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार अंतरराष्ट्रीय नशा उन्मूलन अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम छहमुहान के पास गोष्ठी व दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था. मंगलवार को सुदना गायत्री शक्तिपीठ से रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली के माध्यम से शराब व अन्य नशा का सेवन करने वाले लोगों से […]

मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार अंतरराष्ट्रीय नशा उन्मूलन अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम छहमुहान के पास गोष्ठी व दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था. मंगलवार को सुदना गायत्री शक्तिपीठ से रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली के माध्यम से शराब व अन्य नशा का सेवन करने वाले लोगों से नशा छोड़ने की अपील की गयी. गायत्री परिवार की रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंची. रैली के बाद संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम पलामू उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह कर रहे थे.
श्री सिंह ने उपायुक्त को बताया कि संस्था द्वारा नशा उन्मूलन के लिए गांव व प्रखंडस्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया.
संस्था के सदस्यों के अलावा आम जनता की यह राय है कि झारखंड राज्य की खुशहाली के लिए शराबबंदी होनी चाहिए. झारखंड राज्य पूर्ण रूप से शराबमुक्त प्रदेश बने, इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र सौंपा जा रहा है. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि जनहित व राज्यहित को देखते हुए झारखंड को शराबमुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करें. झारखंड प्रदेश समृद्ध व खुशहाल तभी बन सकता है, जब शराब का उत्पादन, बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगेगी. प्रतिनिधिमंडल में जिला समन्वयक अंबिका सिंह, ट्रस्टी रामजी गुप्ता, देवेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, कृष्णकिशोर सहाय, सुरेश दास, सुजाता दास, शशि प्रभा शामिल थे. इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्य लोगों से परिवार, समाज व राज्य की खुशहाली के लिए नशा का सेवन नहीं करने की अपील कर रहे थे. मौके पर शिवकुमार सिन्हा, केडी शरद, कृष्णा सिन्हा, रघुवीर प्रसाद, अर्चना देवी, सुशीला देवी, उर्मिला सिन्हा, संगीता देवी, सविता देवी, सुनिला सहाय, दुर्गा देवी, सविता देवी, संध्या देवी, माधुरी देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मारवाड़ी समाज व प्रेरणा शाखा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली. इसका नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक गिरधारी गर्ग कर रहे थे. नशा उन्मूलन को लेकर गणपति धर्मशाला से निकली प्रभातफेरी शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से नशा का सेवन नहीं करने की अपील की. प्रभातफेरी में शामिल लोग लोगों से यह आग्रह कर रहे थे कि जीवन को सुखमय बनाने के लिए नशा का सेवन नहीं करें. नशा नाश का जड़ है. आर्थिक नुकसान के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी नशा का असर पड़ता है.
समाज व परिवार में जो विवाद उत्पन्न होता है, उसकी जड़ में नशा ही है. स्वस्थ जीवन व समाज के निर्माण के लिए नशा के सेवन पर रोक लगनी चाहिए. जो लोग नशा का सेवन करते हैं, उन्हें दृढ़संकल्प लेकर इस आदत को छोड़ने की जरूरत है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लोगों को संकल्प लेकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है.
लोगों को यह बताया गया कि नशा व तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है. इसके सेवन से कैंसर, दमा, डिप्रेशन, ह्रदयरोग, स्टोक आदि कई बीमारियां उत्पन्न होती है, जो प्राणघातक है. इससे बचाव का एक ही रास्ता है, वह नशा सेवन से परहेज करना. प्रभातफेरी पंचमुहान चौक, आढत रोड, कन्नीराम चौक, सतारसेठ चौक, विष्णुमंदिर रोड, पंचमुहान, थाना रोड, छहमुहान, जिला स्कूल चौक, इंजीनियर रोड होते हुए वापस गणपति धर्मशाला पहुंचा.
प्रभातफेरी में मारवाड़ी समाज के बद्रीनारायण सिंघानिया, पुनीत लाठ, अनिल गर्ग, गोपाल छापडियां, विमल पोदार, श्याम पोदार, विमल उदयपुरी, पवन खेतान, विकास उदयपुरी, अंकित तुलस्यान, आलोक पसारी, श्याम सोनी, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष मधु गर्ग, सचिव ममता पोदार, गुडी पोद्दार, अंजु सोनी, रीमा भिवानिया, लवली मोदी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें