17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोयी पत्नी व बेटी पर केरोसिन छिड़क कर लगायी आग, रेफर

शर्मनाक. पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को पड़ा भारी एक महिला को अपने पति का पराई औरत से अवैध संबंध रखने का विरोध करना काफी महंगा पड़ा. रोज-रोज के झगड़े से छुटकारा पाने के लिए पति ने सोयी पत्नी व मासूम बेटी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. भभुआ […]

शर्मनाक. पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को पड़ा भारी
एक महिला को अपने पति का पराई औरत से अवैध संबंध रखने का विरोध करना काफी महंगा पड़ा. रोज-रोज के झगड़े से छुटकारा पाने के लिए पति ने सोयी पत्नी व मासूम बेटी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.
भभुआ (सदर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में भौजाई के साथ अवैध संबंध रखने पर पत्नी द्वारा विरोध किये जाने से आक्रोशित एक पति ने पत्नी व पांच वर्षीय मासूम बेटी पर सोये अवस्था में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है.
घटना सोमवार की देर रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है. महिला सोना देवी अपनी पांच साल की बेटी सृष्टि के साथ घर में सोयी हुई थी.
इसी दौरान उसका पति अशोक वहां आया और पत्नी व बेटी पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गया. जब तक महिला व उसकी बेटी जगी तब तक आग कपड़ों में पकड़ चुकी थी. दोनों की चीख व रोने की अावाज सुन आस पास के लोग जुटे व आग को बुझाया, लेकिन तब तक महिला व बच्ची गंभीर रूप से जल चुकी थीं. घटना के बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
महिला ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसके पति का अवैध संबंध बड़े भाई की पत्नी से है. यह बात जब उसे मालूम चली, तो उसने विरोध किया. इसी बात पर उसके पति ने घरवालों के साथ मिल कर केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया है. इस मामले में महिला ने अपने पति अशोक पासवान, जेठ विभीषण पासवान व ससुर चेखुर पासवान आदि को आरोपित बनाया है. इधर, सदर अस्पताल में महिला व उसकी बेटी की हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
पत्नी की पुलिस से शिकायत पर नाराज था पति
पत्नी व बेटी को जला कर मारने का प्रयास करने वाले अशोक पासवान के संबंध में पीड़ित महिला के बड़े चाचा संत पासवान ने बताया कि युवक शराबी है और कोई काम नहीं करता. उनकी बेटी (पीड़ित महिला) ग्रामीण इलाकों में चूड़ी बेच कर अपना और अपने बेटे-बेटियों का खर्च चला रही थी.
सात वर्ष पूर्व जब शादी हुई, तब से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा. वह अक्सर अपनी पत्नी से पैसे की मांग करता रहता था. उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले जब पति ने उसे बेरहमी से पीटा था, तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.
महिला थाने की पुलिस ने इस मामले में पति को आड़े हाथों लेते हुए सुधर जाने की नसीहत दी थी. लेकिन, वह नहींमाना और तनाव से आजीज होकर उसे रास्ते से हटाने का प्रयास किया. घटना के बाद से पति और उसके घर के लोग फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें