Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट तीन घायल, प्राथमिकी
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत दरदाही गांव निवासी किशुन राणा व रेवत राणा सगे भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर बीती शाम करीब सात बजे मारपीट हुई. घटना में किशुन राणा उसकी पत्नी पार्वती देवी व पुत्र बैजनाथ राणा बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को मरकच्चो […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत दरदाही गांव निवासी किशुन राणा व रेवत राणा सगे भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर बीती शाम करीब सात बजे मारपीट हुई. घटना में किशुन राणा उसकी पत्नी पार्वती देवी व पुत्र बैजनाथ राणा बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को मरकच्चो सरकारी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.
जहां स्थिति गंभीर रहने व अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया. किशुन राणा ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि जान मारने के नियत से शाम के अंधेरे में सड़क के किनारे खड़े मेरे पुत्र बैजनाथ राणा को मेरे भाई रेवत राणा ने अपने घर के समीप बुलाकर अचानक टांगी व रड से वार किया. बचाने पहुंची मेरी पत्नी पार्वती देवी को टांगी व लोहे के रड से पर वार किया और मेरे जेब में रखे पांच हजार रुपये भी निकाल लिये.
मरकच्चो पुलिस ने कोडरमा सदर अस्पताल जाकर घायल किशुन राणा, उसकी पत्नी व पुत्र से फर्द बयान लिया. किशुन राणा के आवेदन पर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने थाना कांड संख्या 40/16 दर्ज किया है. मामले में रेवत राणा (पिता- स्वर्गीय चूरो राणा), रीतू राणा (पिता- रेवत राणा), रीतू राणा की पत्नी के अलावा बबीता देवी व मुन्नी देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement