चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला, वार्ड पार्षद असगर हुसैन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. 43 लाख की लागत से साइजर कंस्ट्रक्शन की ओर से पक्का घाट तालाब का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा.
समारोह में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. ग्रामीण गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने में सहयोग करें. इस अवसर सीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी गणेश महतो, जेइ प्रमानंद मिस्त्री विश्वकर्मा, पार्षद शतदल महतो, उप प्रमुख रंजीत गोप, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, जगन्नाथ महतो, दिनेश साव, साधन मल्लिक, प्रमानंद सिंह, असित मिश्रा, प्रदीप मल्लिक, मो इंजमाम, राजेश नामता, बबलू गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.