रक्सौल : अगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी पांच सूत्री मांगों के लेकर सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यों के द्वारा शहर के कस्टम चौक से लेकर पंकज चौक तक मानव जंजीर का निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को शहर के आर्य समाज मंदिर में बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने करते हुए बताया की जीवन दायनी सरीसवा नदी अंतिम सांस ले रही है. इसकी रक्षा हो.
वहीं, रक्सौल स्टेशन से जानलेवा किलींकर जल्द हटाया जाये, नो मेंस लैंड पर नदी के तट पर नेपाल से गिराये जाने वाले कूड़ा-कचरा हटाया जाये, पोस्ट ऑफीस चौक पर लगाये गये कूड़ा-कचरा हटाया जाये व सड़क के किनारे चल रहे कच्चा पक्का खाद्य पदार्थ की दुकानों को हटाया जाये. श्री सिन्हा ने कहा कि सरिसवा नदी के प्रदूषण एवं किलींकर की विकराल समस्या के कारण लोगों के जीवन में खतरा उत्पन्न हो रहा है. इससे कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गये है. वहीं, सरिसवा के दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौके पर भरत प्रसाद गुप्ता, मनीष दूबे, चंद्रमा सिंह, सुरेश कुमार, गणेश झा, संत कुमार गुप्ता, अजय कुमार, कन्हैया सर्राफ, राजकुमार गुप्ता व अरुण कुमार गुप्ता मौजूद थे.