मालूम रहे कि सोमवार रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत मदर तल्ला लेन में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय प्रमोटर शेख चांद को गिरफ्तार किया था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग गुस्से में थे. मंगलवार सुबह अदालत में पेश करने के लिए आरोपी को पहले अस्पताल ले जाया गया.
वहां मेडिकल कराये जाने के बाद उसे कोर्ट लॉकअप ले जाया जा रहा था. इस दौरान गु्स्साये लोगों ने शेख चांद पर हमला बोल दिया. इसके बाद अधिक संख्या में पुलिस पहुंची व कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है. दुष्कर्म की घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने अदालत परिसर में मोमबत्ती जुलूस भी निकाला.