22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिद्वार का गंगाजल, मथुरा-वृन्दावन के मंदिरों का प्रसाद घर-घर पहुंचाएगा डाक विभाग

मथुरा: डाक विभाग अब तिरुपति के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादम के समान ही हरिद्वार व रिषिकेश से गंगाजल तथा मथुरा-वृन्दावन के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ठा. बांकेबिहारी मंदिर सहित आधा दर्जन प्रमुख मंदिरों का प्रसाद भक्तों की ऑनलाइन डिमाण्ड के अनुसार उनके घर तक पहुंचाएगा. मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मथुरा […]

मथुरा: डाक विभाग अब तिरुपति के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादम के समान ही हरिद्वार व रिषिकेश से गंगाजल तथा मथुरा-वृन्दावन के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ठा. बांकेबिहारी मंदिर सहित आधा दर्जन प्रमुख मंदिरों का प्रसाद भक्तों की ऑनलाइन डिमाण्ड के अनुसार उनके घर तक पहुंचाएगा.

मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मथुरा में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां कुछ नई योजनाओं की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि देश-विदेश के लोग अब डाक विभाग ऑनलाइन ऑर्डर बुक करके मंदिर का प्रसाद अथवा गंगाजल घर पा सकेंगे. संचार मंत्री ने बताया कि इस योजना में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर, ठा. राधारमण मंदिर, ठा. राधावल्लभ लाल मंदिर तथा बरसाना के लाडिली जी मंदिर का प्रसाद एक निश्चित मात्रा में पहुंचाया जाएगा. शुरुआती दौर में यह योजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उसके आसपास के कुछ ही जनपदों के लिए लागू होगी, जो बाद में अन्य प्रदेशों में भी लागू कर दी जाएगी.
पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इस योजना में अन्य शहर भी जोडे जा सकते हैं. ऑर्डर की बुकिंग विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा एक विशेष नंबर पर फोन कर कराई जा सकेगी. यह नंबर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने आज यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर एवं ठा. द्वारिकाधीश मंदिर में वाई-फाई सुविधा प्रारंभ की और बताया कि अगले एक महीने के अंदर ही वृन्दावन के विश्वप्रसिद्घ ठा. बांकेबिहारी मंदिर में भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.
प्रसाद ने दूरसंचार विभाग की ओर से अलीगढ, मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद के 8 अन्य स्थानों पर भी वाई-फाई सुविधा प्रारंभ करने तथा मथुरा (6), मुरादाबाद (7) व आगरा, बुलंदशहर, बिजनौर में एक-एक नया बीटीएस टॉवर लगाए जाने की जानकारी दी। साध्वी रितंभरा द्वारा संचालित ‘वात्सल्य ग्राम’ संस्था के निकट डाकघर एवं डाक एटीएम का लोकार्पण किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें