नयी दिल्ली :अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर हमले की घटना को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस किया. अफ्रीकी छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मीडिया को बताया कि जिन जगहों में अफ्रीकी स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है वहां जागरूकता के लिए कार्यक्रम शुरू करेंगे, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि भारतीय नागरिक जो घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने ओलिवर को बचाने की हर संभव कोशिश की.
सुषमा स्वराज ने कहा कि" जिस दिन यह घटना हुई है, मैंने एलजी से रिपोर्ट मांगी और मुझे बताया गया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक मां होने के नाते कॉन्गो स्टूडेंट (ओलिवर) के मातापिता का दर्द समझ सकती हूं जिन्होंने विदेश जमीन पर अपना बेटा खोया है".