Advertisement
पथरी की जगह डॉक्टर ने निकाल ली किडनी
पटना : पथरी का इलाज कराने निजी नर्सिंग होम में पहुंचे कटिहार के एक मरीज मोहम्मद रफीक (35 वर्ष) की डॉक्टर ने किडनी ही निकाल ली. इसका खुलासा तब हुआ, जब तबीयत बिगड़ने पर मरीज दूसरे अस्पताल में जांच कराने पहुंचा. जांच में उसकी बायीं किडनी निकाले जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद मरीज के […]
पटना : पथरी का इलाज कराने निजी नर्सिंग होम में पहुंचे कटिहार के एक मरीज मोहम्मद रफीक (35 वर्ष) की डॉक्टर ने किडनी ही निकाल ली. इसका खुलासा तब हुआ, जब तबीयत बिगड़ने पर मरीज दूसरे अस्पताल में जांच कराने पहुंचा. जांच में उसकी बायीं किडनी निकाले जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद मरीज के परिजन ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना बोरिंग रोड स्थित केवी सर्जिकल नर्सिंग होम की है. कटिहार जिले के बरारी थाने के कनौटिया गांव के मोहम्मद रफीक को कुछ वर्षों से पथरी की परेशानी थी. इलाज अच्छा हो, इसके लिए वह कटिहार से पटना चला आया और केवी सर्जिकल नर्सिंग होम पहुंचा.
अस्पताल के डाॅ प्रमोद कुमार झा ने उसे भरती कर दिया. उसे 20 मई को भरती कर 22 मई को ऑपरेशन किया गया. इसके बाद उसे लगातार दर्द होता रहा और उसकी हालत गंभीर हाेते गयी. आनन-फानन में परिजन उसे पारस अस्पताल ले गये, जहां के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद एक किडनी नहीं हाेने की बात कही.
परिजन बोले , किडनी निकाले की नहीं दी जानकारी : मरीज के परिजन मो जहांगीर ने बताया कि किडनी निकाले की बात डॉ प्रमोद झा ने नहीं कही. इतना ही नहीं, डॉक्टर ने यह भी नहीं बताया कि मरीज को किडनी की परेशानी है और उसको निकालना जरूरी है. जहांगीर ने बताया कि कई बार अल्ट्रासाउंड कराया गया, लेकिन उसमें किडनी खराब होने की बात नहीं कही गयी. ऐसे में क्यों किडनी निकाली गयी, इसकी जानकारी डॉक्टर प्रमोद झा ने नहीं दी. वहीं, इस मामले की शिकायत कृष्णापुरी थाने में दर्ज करायी गयी है. फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है.
इस मामले पर आरोपित डॉक्टर प्रमोद कुमार झा ने बताया कि मरीज की किडनी खराब हो गयी थी. ऐसे में अगर निकाला नहीं जाता तो समस्या और अधिक बढ़ जाती. स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए किडनी निकाली गयी. इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दिया जाता कि वह आनन-फानन में दूसरे अस्पताल में चले गये और मामले को थाने तक ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement