जामताड़ा : पांच सूत्री मांग को लेकर झाविमो ने समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया. धरना-प्रदर्शन जिलाध्यक्ष प्रदीप लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रो सुनील हांसदा, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी मौजूद थे. मंच का संचालन प्रो सुनील हांसदा ने की. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ अंसारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार को गरीबों से कोई मतलब नहीं है.
गरीबों को न तो केरोसिन मिल रहा है और न ही चीनी. रोजगार के नाम पर राज्य सरकार अभी डोभा पर लूट मचा रखी है. सभा को प्रो सुनील हांसदा, प्रदीप लाल, अजय कुमार मंडल, कमल यादव, कार्तिक रजक ने भी संबोधित किया. सभा के बाद पांच सूत्री मांग पत्र डीसी के नाम सौंपा गया. जिसमें अविलंब राशन कार्ड का वितरण किये जाने, चीनी की जल्द आपूर्ति करने, हॉकरों के द्वारा केरोसिन वितरण करने सहित अन्य मांग शामिल है.
इस अवसर पर बलदेब मुर्मू, पवन महतो, मख्तार आलम, सुखेंद्र टुडू, श्यामल राय, दुलाल दास, रवि हेंब्रम, दिलीप मुर्मू, प्रदीप कुमार मंडल, सतीश सिंह, आनंद रजक, वैद्यनाथ बास्की, महेश्वर महतो, कमल रजक, निर्मल हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.