साहिबगंज : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य राजीव चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को तीन सूत्री मांग को लेकर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार गरीबों को ठगने का कार्य कर रही है. झाविमो इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगी. धरना के बाद एक शिष्ष्टमंडल डीसी से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
विरोध में झाविमो का धरना
साहिबगंज : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य राजीव चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को तीन सूत्री मांग को लेकर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार गरीबों को ठगने का कार्य कर रही है. झाविमो इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगी. धरना के बाद […]
क्या है मांगें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2014 के तहत सभी लोगों को राशन कार्ड अविलंब मुहैया कराया जाये, विगत चार माह से गरीबों को अनाज वितरण में अनियमितता की जांच करायी जाये, स्वीकृत सभी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन का भुगतान अविलंब कराया जाये.
कौन-कौन थे शामिल
मौके पर जिला महामंत्री शोएब अंसारी, सचिव लक्ष्मण रविदास, केंद्रीय सदस्य नौशाम आलम, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अंसारी, मिठु चौधरी, सुनील ओझा, कृष्ण मोहन यादव, अनील यादव, सईद अख्तर, विष्णु यादव सहित दर्जनों महिला, पुरुष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement