सिकटी : चुनावी रंजिश को ले दो गुटो में मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायल लोगों को बेहतर इलाज़ के लिए बाहर भेजा गया. मारपीट के खिलाफ सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज़ साथ ही सिकटी थाना पुलिस द्वारा मौके पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिकटी थाना कांड संख्या 91/16 में दर्ज़ प्राथमिकी में मुर्शीद खां ने आरोप लगाया है की पड़रिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 से सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा हूं उधर सफ़ीद खां भी उसी वार्ड से चुनाव लड़ रहा है
चुनाव को लेकर बराबर गली गलौज व धमकी दिया करता था. रविवार को अचानक दर्जनों लोग हथियार के साथ घर पर आ कर गली- गलौज करने लगा. अकारण मारपीट भी करने लगा जब लोग बीच बचाव करने पहुंचा तो फरसा व हथियार चलने लगा जिसमे चार लोग जिसमे मुर्शीद खां ,नाशिउद्दीन खां, भुट्टा खां व सहबूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया.