Advertisement
नगर पंचायत को सुदृढ़ किया जायेगा: सीपी सिंह
सुलभ शौचालय सह स्नानागार एवं डॉरमेटरी का उदघाटन अनुदािनत मूल्य पर 45 रिक्शे का वितरण लातेहार : राज्य के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने शहर के धर्मपुर मुहल्ले में नवनिर्मित सुलभ शौचालय सह स्नानागार एवं डॉरमेटरी का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि सुलभ शौचालय व स्नानागार बन जाने से लोगों […]
सुलभ शौचालय सह स्नानागार एवं डॉरमेटरी का उदघाटन
अनुदािनत मूल्य पर 45 रिक्शे का वितरण
लातेहार : राज्य के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने शहर के धर्मपुर मुहल्ले में नवनिर्मित सुलभ शौचालय सह स्नानागार एवं डॉरमेटरी का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि सुलभ शौचालय व स्नानागार बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. यहां लोगों के रहने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को सुदृढ़ किया जायेगा. नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को वे शीघ्र ही अनुमोदित करेंगे. उन्होंने प्रस्ताव बना कर नगर विकास मंत्रालय को भेजने का निर्देश नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल को दिया.
श्री अग्रवाल ने लातेहार में आधुनिक सुविधा युक्त प्रेक्षागृह, धर्मशाला एवं मार्केट कांप्लेक्स का प्रस्ताव पूर्व में भेजे जाने की बात कही. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, सुलभ इंटरनेशनल के मानद उप नियंत्रक जय प्रकाश झा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम, वार्ड पार्षद संतोष रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अधिकारियों के साथ बैठक की : मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय परिषद के सभागार में नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने जन उपयोगी योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं को प्रमुखता दी जायेगी.
भाजपाइयों ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया : मंत्री सीपी सिंह के कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों में असंतोष दिखा. वरीय भाजपा नेता लाल कौशल नाथ शाहदेव एवं जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव समेत कई भाजपाइयों ने उदघाटन कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.
बाइपास सड़क निर्माण का आग्रह करेंगे
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लातेहार में बाइपास सड़क का निर्माण कराने के लिए वे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर से हो कर एनएच गुजारने पर शहर नहीं बचेगा. बाद में मंत्री श्री सिंह ने नगर पंचायत द्वारा अनुदानित मूल्य पर 45 रिक्शा का वितरण किया. उन्होंने रिक्शा चालकों को नशापान त्यागने एवं आत्मनिर्भर बनने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement