17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधर जायें, नहीं तो आगे होगी कार्रवाई

चैनपुर के अवसाने पंचायत में शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं का अभियान चैनपुर(पलामू) : चैनपुर प्रखंड के अवसाने पंचायत में ग्राम विकास महिला समिति द्वारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवसाने पंचायत में पूर्णत: शराबबंदी है, इसके लिए महिलाएं पूर्व में रैली, जुलूस निकाल चुकी है. सोमवार से महिलाओं ने अवैध शराब […]

चैनपुर के अवसाने पंचायत में शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं का अभियान
चैनपुर(पलामू) : चैनपुर प्रखंड के अवसाने पंचायत में ग्राम विकास महिला समिति द्वारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवसाने पंचायत में पूर्णत: शराबबंदी है, इसके लिए महिलाएं पूर्व में रैली, जुलूस निकाल चुकी है.
सोमवार से महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इसके तहत महिलाएं घर से लाठी-डंडा लेकर निकल रही हैं और शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर रही हैं. साथ ही शराब की बिक्री करने वालों को चेतावनी दे रही हैं कि पहला अवसर है सुधर जाये, अन्यथा आगे और कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार समिति की महिलाओं ने सोमवार को अवसाने गांव के सिकंदर चौधरी के पास महुआ मिला. महिलाओं ने बताया कि सिकंदर चौधरी अवैध शराब का धंधा करते हैं. इसके अलावा बाबूलाल चौधरी के घर से चार डिब्बे में बंद शराब मिला, जिसको वहां गिरा कर नष्ट कर दिया गया. दोनों ने भविष्य में यह काम नहीं करने की बात कही.
इस पर महिलाओं ने उन्हें छोड़ा. इसके अलावा दुबा गांव में वृक्ष सिंह के यहां से शराब बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाला बरतन मिला है, जिसे समिति ने जब्त कर ले आया है. बाद में दुबा गांव के लोगों ने समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा.
उन्होंने कहा कि दुबा गांव में शराब न बने, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. उसके बाद पूरे मामले की जानकारी चैनपुर थाना को दी गयी, उसके बाद जब्त किये गये वर्तन को वापस दे दिया गया. इस अभियान में समिति के अध्यक्ष प्रभा देवी, सचिव सुषमा देवी, कोषाध्यक्ष राधिका देवी, सत्येंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें