मुंबई: टाटा मोटर्स समूह का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना बढकर 5177.06 करोड रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि ब्रितानी इकाई जेएलआर के मजबूत प्रदर्शन तथा भारी व मझौले वाणिज्यिक वाहनों की अच्छी बिक्री के चलते आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढ़ा. टाटा मोटर्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,716.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 18.76 प्रतिशत बढकर 79,926.12 करोड रुपये हो गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 67,297.99 करोड़ रुपये रही थी.कंपनी ने कहा है कि एकल आधार पर तथा जगुआर लैंड रोवर के कारोबार में मजबूत परिचालन निष्पादन का असर उसके वित्तीय परिणामों पर रहा.
एक आधार पर टाटा मोटर्स की ने चौथी तिमाही में 464.99 करोड रूपये का शुद्ध लाभ कमाया. कंपनी को एक साल पहले की तिमाही में 1,164.25 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. एकल आधार पर आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 12,459.51 करोड रूपये रही.इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स की एकल आधार पर आय 41,948 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 234.23 करोड़ रुपये रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.